A
Hindi News पैसा मेरा पैसा IDBI बैंक ने घटाए डिपॉजिट रेट, अब 0.50 से 0.75 फीसदी तक कम मिलेगा ब्‍याज

IDBI बैंक ने घटाए डिपॉजिट रेट, अब 0.50 से 0.75 फीसदी तक कम मिलेगा ब्‍याज

सार्वजनिक क्षेत्र के IDBI बैंक ने 31 दिन से दो साल की परिपक्वता अवधि की खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है।

IDBI बैंक ने घटाए डिपॉजिट रेट, अब 0.50 से 0.75 फीसदी तक कम मिलेगा ब्‍याज- India TV Paisa IDBI बैंक ने घटाए डिपॉजिट रेट, अब 0.50 से 0.75 फीसदी तक कम मिलेगा ब्‍याज

नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र के IDBI बैंक ने 31 दिन से दो साल की परिपक्वता अवधि की खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है। इन जमाओं पर अब 4.50 से 6.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों की ऐसी जमाओं पर 4.5 से 6.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :नगद लेनदेन की सीमा बैंक और पोस्‍ट ऑफि‍स से पैसा निकालने पर नहीं होगी लागू, CBDT ने किया स्‍पष्‍ट

IDBI बैंक ने अपने बयान में कहा है कि नई दरें बुधवार से प्रभावी हो गई हैं। दो साल से अधिक और 20 साल तक की परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर 0.75 प्रतिशत घटाकर छह प्रतिशत कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी परिपक्वता अवधि की जमाओं पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें :आने वाले समय में रेल मंत्री नहीं बल्कि RDA तय करेगी रेल किराया, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

नियमित ग्राहकों के लिए एक से 10 साल की आवर्ती जमा (RD) पर ब्याज दर 0.50 से 0.75 प्रतिशत घटाकर 6.40 से 6 प्रतिशत कर दी गई हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक से दो साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई है जबकि दो से 10 साल की जमा के लिए इसे 0.75 प्रतिशत घटाकर 6.50 प्रतिशत किया गया है।

Latest Business News