A
Hindi News पैसा मेरा पैसा मैटरनिटी के लिए महंगा हेल्‍थ कवर लेने में जानिए कितनी समझदारी

मैटरनिटी के लिए महंगा हेल्‍थ कवर लेने में जानिए कितनी समझदारी

क्‍या मैटरनिटी के लिए स्‍पेशल पॉलिसी लेना आपके लिए ठीक है, आपके लिए फायदेमंद है कि नहीं, आज इंडिया टीवी पैसा की टीम इन्‍हीं सब सवालों के जवाब लेकर आई है।

Maternity Planning: मैटरनिटी के लिए महंगा हेल्‍थ कवर लेने में कितनी समझदारी? जानिए आपके पास हैं क्‍या विकल्प- India TV Paisa Maternity Planning: मैटरनिटी के लिए महंगा हेल्‍थ कवर लेने में कितनी समझदारी? जानिए आपके पास हैं क्‍या विकल्प

Story Highlights

  • कंपनियां सामान्‍य हैल्‍थ पॉलिसी में मैटरनिटी खर्च को शामिल नहीं करती, क्‍योंकि ये एक प्‍लांड एक्‍सपेंस होता है।
  • बीमा कंपनियां मैटरनिटी खर्च के लिए स्‍पेशल प्‍लान और एडऑन प्‍लान पेश करती हैं, लेकिन ये महंगे होते हैं।
  • बीमा कंपनियां आमतौर पर 50,000 रुपए का ही कवर देती हैं, क्‍लेम के लिए 2 से 6 साल का वेटिंग पीरिएड भी होता है।
  • बेहतर है आप अपने इंप्‍लॉयर से मिलने वाले कॉरपोरेट प्‍लान का फायदा लें, साथ ही बच्‍चे के लिए न्‍यूबॉर्न बेबी कवर लें।

Latest Business News