A
Hindi News पैसा मेरा पैसा रिटायरमेंट को बनाइए ज्यादा आरामदायक, रिवर्स मॉर्गेज है आय बढ़ाने में मददगार

रिटायरमेंट को बनाइए ज्यादा आरामदायक, रिवर्स मॉर्गेज है आय बढ़ाने में मददगार

ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2007 में सरकार की ओर से शुरू की गई रिवर्स मॉर्गेज स्कीम एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Basics of Reverse Mortgage: रिटायरमेंट को बनाइए ज्यादा आरामदायक, रिवर्स मॉर्गेज है आय बढ़ाने में मददगार- India TV Paisa Basics of Reverse Mortgage: रिटायरमेंट को बनाइए ज्यादा आरामदायक, रिवर्स मॉर्गेज है आय बढ़ाने में मददगार

Story Highlights

  • बुढ़ापे में पेंशन के अलावा एक्‍स्‍ट्रा इनकम के लिए वर्ष 2007 में शुरू हुई रिवर्स मॉर्गेज स्‍कीम काफी फायदेमंद है।
  • इसके तहत आप अपनी 10 से 20 साल तक के लिए संपत्ति को बैंक के पास मॉर्गेज(गिरवी) रख सकते हैं।
  • जब आप अपना मकान बैंक के पास गिरवी रखते हैं तो इसके बदले में बैंक आपको किश्‍तों में लोन अदा करता है।
  • गिरवी होने के बावजूद भी वरिष्‍ठ नागरिक अपनी शेष बची पूरी जिंदगी अपने मकान में बिता सकते हैं।
  • कर्ज लेने वाले मकान मालिक की मृ‍त्‍यु के बाद बैंक घर को बेचकर लोन की भरपाई कर लेते हैं।

Latest Business News