A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Step By Step Guide: बैंकों में ऐसे खुलवाएं बच्चों का खाता, ये है आसान तरीका और मिलेंगे कई फायदे

Step By Step Guide: बैंकों में ऐसे खुलवाएं बच्चों का खाता, ये है आसान तरीका और मिलेंगे कई फायदे

हम देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बचत खातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके जरिए आप बैंक में अपने बच्चों का खाता सकते हैं

Step By Step Guide: बैंकों में ऐसे खुलवाएं बच्चों का खाता, ये है आसान तरीका और मिलेंगे कई फायदे- India TV Paisa Step By Step Guide: बैंकों में ऐसे खुलवाएं बच्चों का खाता, ये है आसान तरीका और मिलेंगे कई फायदे

नई दिल्ली। बच्चों की फिजूलखर्ची की आदत से हर माता-पिता परेशान रहते हैं, इस परेशानी का हल तभी संभव है जब बच्चों को पैसे बचाने के फायदे बताए जाएं और उनकी फिजूलखर्ची की आदत को बचत की अच्छी आदत बदला जाए। घर में गुल्लक के जरिए थोड़े-थोड़े पैसे बचाने के अलावा आप अपने बच्चों को बैंक खाते के जरिए बैसे बचाने के बाते में भी बता सकते हैं। देश का हर बैंक बच्चों के बचत खाते खोलता है, लेकिन आज हम देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बचत खातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके जरिए आप बैंक में अपने बच्चों का खाता सकते हैं।

पहली उड़ान और पहला कदम नाम से 2 अलग-अलग खाते

SBI की तरफ से बच्चों के लिए पहला कदम और पहली उड़ान नाम से 2 अलग-अलग खाते खोले जाने की सुविधा है। पहला कदम के तहत किसी भी उम्र के बच्चे के लिए बचत खाता खोला जा सकता है, यह खाता बच्चों के माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वाइंट खाता होता है। पहली उड़ान नाम का बचत खाता 10 साल की उम्र से ऊपर के बच्चों के लिए होता है जिसमें बच्चा अपने हस्ताक्षर खुद करता है।

न्यूनतम मासिक बैलेंस

बच्चों के बचत खातों में RBI नियमों के तहत न्यूनतम मासिक बैलेंस रखना जरूरी है, मेट्रो शहरों के खातों में कम से कम 5000 रुपए, अन्य शहरों में यह लिमिट 3000 रुपए, सेमी अर्बन इलाकों में 2000 रुपए और ग्रामीण इलाकों 1000 रुपए तय की गई है।

अधिकतम बैलेंस

SBI के मुताबिक उसके पहला कदम और पहली उड़ान बचत खातों में अधिकतम 10 लाख रुपए जमा करने की इजाजत है, इससे अधिक धनराशी जमा नहीं की जा सकती।

खाता खोलने के लिए जरूरी कागजात

SBI के मुताबिक पहला कदम खाते के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ माता पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड या फॉर्म 60 दिया जाना अनिवार्य है। इसके अलावा बच्चे की फोटो भी साथ में लगेगा। पहली उड़ान बचत खाते के लिए बच्चे का आधार कार्ड और फोटो देकर बचत खाता खोला जा सकता है।

बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं

दोनो ही बचत खातों में बच्चों को चेक बुक, बच्चों के फोटो के साथ एटीएम और डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा SBI की तरफ से अन्य बचत खातों पर ब्याज दर, खाता ट्रांस्फर, नॉमिनेशन वगैरह की जो सुविधा दी जाती है वही सुविधा इन खातों पर भी दी जाएगी।

इंश्योरेंस और चाइल्ड प्लान भी

अपने बच्चों के लिए पहला कदम खाता खोलने वाले माता-पिता को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा दोनो खातों पर SBI लाइफ की तरफ से स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान दिया जाता है जिसमें पहला प्रीमियम माफ होता है।

Latest Business News