A
Hindi News पैसा मेरा पैसा दिल्‍ली का ये डेवलेपर है भारत में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी, 23460 करोड़ रुपए की है संपत्ति

दिल्‍ली का ये डेवलेपर है भारत में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी, 23460 करोड़ रुपए की है संपत्ति

डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह देश में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी हैं। उनके पास कुल 23,460 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

दिल्‍ली का ये डेवलेपर है भारत में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी, 23460 करोड़ रुपए की है संपत्ति- India TV Paisa दिल्‍ली का ये डेवलेपर है भारत में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी, 23460 करोड़ रुपए की है संपत्ति

नई दिल्‍ली। डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह देश में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी हैं। उनके पास कुल 23,460 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इनके बाद दूसरे स्‍थान पर लोढा ग्रुप के चेयरमैन एमपी लोढा का नंबर आता है। हुरून रिपोर्ट द्वारा जारी GROHE हुरून इंडिया रियल एस्‍टेट रिच लिस्‍ट 2017 में इस बात का खुलासा किया गया है।

हुरून रिपोर्ट ने एक बयान में कहा है कि कुशल पाल सिंह (87 वर्ष) भारत में सबसे अमीर रियल एस्‍टेट कारोबारी हैं। वह 23,460 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में शीर्ष पर हैं। लिस्‍ट के मुताबिक लोढा, जो महाराष्‍ट्र से बीजेपी के विधायक भी हैं, 18,610 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं।

एम्‍बेसी ग्रुप के जितेंद्र वीरवानी 16,700 करोड़ रुपए के साथ तीसरे, अबूधाबी की लाइन इनवेस्‍टमेंट एंड प्रॉपर्टी के यूसुफअली एमए 12,180 करोड़ रुपए के साथ चौथे और ओबराय रियल्‍टी के विकास ओबराय 11,040 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं। के रहेजा कॉर्प के चंद्रू लक्ष्‍मणदास रहेजा 10,440 करोड़ रुपए के साथ छठवें, फोनिक्‍स मिल्‍स के अतुल रुइया 5,160 करोड़ रुपए के साथ सातवें, इंडियाबुल्‍स रियल एस्‍टेट के समीर गहलोत और परिवार 5,050 करोड़ रुपए के साथ आठवें तथा पिरामट रियल्‍टी के अजय पिरामल 3,640 करोड़ रुपए के साथ आठवें स्‍थान पर हैं।

हीरानंदानी ग्रुप के सुरेंद्र हीरानंदानी और निरंजन हीरानंदानी प्रत्‍येक 3,350 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ संयुक्‍तरूप से 10वें स्‍थान पर हैं। राज्‍यों के मामले में महाराष्‍ट्र 38 रियल एस्‍टेट उद्यमियों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद दिल्‍ली (19) और कर्नाटक (17) का स्‍थान है।

Latest Business News