A
Hindi News पैसा मेरा पैसा होमलोन पोर्टेबिलिटी के साथ घटा सकते हैं EMI का बोझ

होमलोन पोर्टेबिलिटी के साथ घटा सकते हैं EMI का बोझ

पजेशन के वक्‍त घर की चाबी भले ही हमें मिल जाती है लेकिन घर वास्‍तव में हमारा तभी हो पाता है, जब हम बैंक को पूरा होम लोन EMI चुका देते हैं।

Make it Easy: होम लोन पोर्टेबिलिटी के साथ घटा सकते हैं EMI का बोझ, इन बातों का रखें ख्‍याल- India TV Paisa Make it Easy: होम लोन पोर्टेबिलिटी के साथ घटा सकते हैं EMI का बोझ, इन बातों का रखें ख्‍याल

Key Highlights

  • एक बैंक से दूसरे बैंक लोन EMI को शिफ्ट करने के लिए सबसे पहले मौजूदा बैंक में आवेदन दे। 
  • अगर इंटरेस्ट में ज्यादा अंतर न हो और सेविंग्स भी कम हो तो बेहतर है कि लोन शिफ्ट न करें।
  • लोन शिप्ट करने से पहले प्रोसेसिंग फीस, स्टैंप फीस, लीगल चार्ज, वैल्युएशन फीस आदि के बारे में पता करें।
  • लोन शिफ्ट करने से पहले बैंक अपने ग्राहकों से पेनल्टी लेते हैं।

Latest Business News