A
Hindi News पैसा मेरा पैसा PF खाता आपको बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसी हो आपकी प्लानिंग

PF खाता आपको बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसी हो आपकी प्लानिंग

EPFO योगदान से करोड़पति बनने में आपके सबसे काम आता है कंपाउंडिंग का जादू। आप जितना जल्दी पीएफ खाते में योगदान शुरू करते हैं आपको उतना ही लाभ मिलता है।

EPFO- India TV Paisa Image Source : FILE EPFO

करोड़पति, यह शब्द हर एक इंसान की पहली ख्वाहिश होती है। लेकिन आम इंसान के लिए यह इतनी बड़ी रकम है, ​जहां तक पहुंचने की ख्वाहिश जिंदगी भर अधूरी रह जाती है। लेकिन यदि आप ठीक तरीके से प्लानिंग करें , सही जगह निवेश करें और हमेशा अपने निवेश की समीक्षा करते रहें तो यह काम इतना मुुश्किल भी नहीं है। 

लेकिन क्या आप यह मान सकते हैं कि आपके वेतन में से जो रह महीने पीएफ की राशि काटी जाती है, आप इससे भी करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपको हर साल 1.5 लाख रुपये के पीएफ योगदान पर टैक्स की छूट का लाभ मिलता है। वहीं 5 साल से अधिक तक योगदान करने के बाद मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स के दायरे से बाहर हो जाता है।

क्या है पीएफ का नियम 

ईपीएफओ नियमों के अनुसार, हर नियोक्ता को बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी पीएफ में डालना होता है। इतना ही अमाउंट कर्मचारी की सैलरी से भी हर महीने कटता है। नियोक्ता के 12 फीसदी में से 8.33 फीसदी पेंशन फंड की ओर जाता है और केवल 3.67 फीसदी ईपीएफओ में निवेश होता है। सरकार ने पीएफ पर 2022-23 के लिए 8.1 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर तय की हुई है

पीएफ योगदान से कैसे बनें करोड़पति

पीएफ योगदान से करोड़पति बनने में आपके सबसे काम आता है कंपाउंडिंग का जादू। आप जितना जल्दी पीएफ खाते में योगदान शुरू करते हैं आपको उतना ही लाभ मिलता है। यदि कोई व्यक्ति 21 साल की आयु में नौकरी शुरू करता है। उसकी बेसिक सैलरी और डीए 25,000 रुपये है उस पर 8.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है तो 39 साल बाद आपके पास 1.35 करोड़ रुपये का फंड होगा। हर इंक्रीमेंट के बाद यह राशि बढ़ती जाएगी। याद रखें कि यह सारी गणना मौजूदा ब्याज दर के आधार पर की गई है।

रिटायरमेंट कॉर्पस के लिए ज़रूरी बातें

जब तक की कोई आपात स्थिति न हो तब तक EPF से पैसे न निकालें
बार बार पैसे निकालने से बुढ़ापे की बचत को कम होती रहेगी
कुछ हजार का विड्रॉल करने से रिटायरमेंट के कॉर्पस पर लाखों का डेंट पड़ता है
अगर 30 साल की उम्र में आप PF अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में 11.55 लाख रुपए रिटायरमेंट कॉर्पस से कम हो जाएंगे

Latest Business News