A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Home Loan की EMI कम कराने के लिए अपनाएं ये तरीका, पैसों की कर पाएंगे बचत

Home Loan की EMI कम कराने के लिए अपनाएं ये तरीका, पैसों की कर पाएंगे बचत

Home Loan: आप अपने होम लोन की ईएमआई को कम कर सकते हैं। बैंक मैनेजर से बात करना और होम लोन ट्रांसफर ईएमआई कम करने का एक असरदार तरीका माना जाता है।

Home Loan - India TV Paisa Image Source : FREEPIK जानिए Home Loan की ईएमआई को कैसे कम कर सकते हैं?

खुद का घर लेना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग बड़ी संख्या सेविंग करते हैं। साथ ही राशि कम पड़ने पर होम लोन का भी सहारा लेते हैं। होम लोन की ईएमआई पर हर महीने आय का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है। इस कारण ज्यादातर लोग अपनी होम लोन की ईएमआई को कम से कम रखना चाहते हैं। 

कैसे कम कर सकते हैं होम लोन की ईएमआई? 

मौजूदा होम लोन की ईएमआई को कम कराने के दो तरीके मुख्य रूप से प्रचलित है। पहला - इसमें आप बैंक मैनेजर को मेल भेजकर होम लोन की ईएमआई कम करने के लिए आग्रह कर सकते हैं। दूसरा- होम लोन को किसी दूसरे बैंक या एनबीएफसी में ट्रांसफर कर सकते हैं। जहां आपको कम ब्याज दर पर होम लोन मिल रहा हो।  

अगर आप होम लोन की ईएमआई कराने के लिए पहला तरीका चुनते हैं तो आपको बैंक मैनेजर की आधिकारिक मेल आईडी पर ईमेल भेजना होगा और इसमें मौजूदा होम लोन की ब्याज दर करने का आग्रह करना होगा। बता दें, इस तरीके से होम लोन की ईएमआई कम कराने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। 

अगर आप दूसरे तरीके होम लोन ट्रांसफर को चुनते हैं तो आपको बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की होम लोन की ब्याज दर की तुलना करनी चाहिए। उस विकल्प का चुनाव करना चाहिए, जहां ब्याज दर सबसे कम हो। 

होम लोन ट्रांसफर कैसे कराते हैं? 

  1. होम लोन ट्रांसफर के लिए सबसे पहले आपको मौजूदा बैंक से एनओसी लें। 
  2. अब बैंक में होम लोन ट्रांसफर करना चाहते हैं। वहां एनओसी और जरूरी दस्तावेजों के साथ होम लोन के लिए आवेदन करें।
  3. इसके बाद नए बैंक या एनबीएफसी से आपको होम लोन एप्रवल का लेटर मिलेगा।
  4. फिर नया बैंक होम लोन राशि जारी कर देगा। इससे आपको पुराना लोन बंद करना है। 
  5. अब पुराना बैंक प्रॉपर्टी और दस्तावेज ट्रांसफर कर देगा। आपका ऑटो डेबिट भी कैंसिल हो जाएगा। 
  6. इसके बाद बाकी बचे प्रोसेस को पूरा किया जाएगा। अब आपका होम लोन ट्रांसफर हो गया। 

Latest Business News