A
Hindi News पैसा मेरा पैसा SBI में कराना चाहते हैं FD? जानिए सभी लेटेस्ट प्लान्स पर ब्याज दरें और दूसरी जानकारियां

SBI में कराना चाहते हैं FD? जानिए सभी लेटेस्ट प्लान्स पर ब्याज दरें और दूसरी जानकारियां

FD Interest rate in sbi : एसबीआई 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 60 साल से कम उम्र वाले ग्राहकों को 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस को 4 से 7.60 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक एफडी पर 90 फीसदी तक की राशि का लोन भी ऑफर कर रहा है।

एसबीआई एफडी पर ब्याज...- India TV Paisa Image Source : FREEPIK एसबीआई एफडी पर ब्याज दर

FD Interest Rates in SBI : भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट ब्याज दर और दूसरे बेनिफिट्स के साथ नए फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान्स पेश किये हैं। इन प्लान्स में बैंक 7.60% तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यह बैंक एफडी पर 60 साल से कम उम्र वाले ग्राहकों को 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस को 4 से 7.60 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। वहीं, एसबीआई टैक्स सेविंग एफडी (SBI Tax Saving FD) सामान्य ग्राहकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रही है।

एसबीआई अमृत कलश में 7.60% तक ब्याज

12 अप्रैल, 2023 से बैंक की 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम (अमृत कलश) ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम में 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्पेशल स्कीम का फायदा आप 31 मार्च, 2024 तक उठा सकते हैं।

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। नई दरें 27 दिसंबर, 2023 से लागू हैं। आइए अलग-अलग अवधियों वाली एफडी पर ब्याज दरें जानते हैं:

 

एफडी की अवधि ब्याज दर (सामान्य) ब्याज दर (सीनियर सिटीजंस)
7 दिन से 45 दिन तक 3.50% 4%
46 दिन से 179 दिन तक 4.75% 5.25%
180 दिन से 210 दिन तक 5.75% 6.25%
211 दिन से 1 साल से कम तक   6%  6.50%
1 साल से लेकर 2 साल से कम तक 6.80% 7.30%
2 साल से लेकर 3 साल से कम तक 7%  7.50%
3 साल से लेकर 5 साल से कम तक   6.75% 7.25%
5 साल से लेकर 10 साल तक   6.50%  7.50%
400 दिन (अमृत कलश)  7.10%  7.60%

 

90% रकम का ले सकते हैं लोन

एसबीआई की नई एफडी स्कीम्स में सीनियर सिटीजंस के लिए भी खास ऑफर्स हैं। बैंक द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए लाया गया एसबीआई वीकेयर प्लान रेगुलर एफडी की तुलना में अधिक रिटर्न दे रहा है। उधर एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट 3 अलग-अलग अवधियों 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन के साथ आता है। नए एसबीआई एफडी प्लान की एक खास बात यह है कि इनमें लोन की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक अपने मूलधन और ब्याज की 90% राशि तक का लोन ले सकते हैं।

Latest Business News