A
Hindi News पैसा मेरा पैसा FD Interest Rate : सीनियर सिटीजंस को FD पर बंपर ब्याज दे रहे ये 5 बैंक, जानिए डिटेल

FD Interest Rate : सीनियर सिटीजंस को FD पर बंपर ब्याज दे रहे ये 5 बैंक, जानिए डिटेल

Senior Citizens FD Interest Rate : आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजंस को 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, एसबीआई सभी अवधियों की एफडी पर 7.3 से 7.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एफडी पर ब्याज दर- India TV Paisa Image Source : PIXABAY एफडी पर ब्याज दर

FD Interest Rate for senior citizens : भारत में एफडी एक परंपरागत निवेश विकल्प है। जोखिम कम होने और करीब-करीब गारंटीड रिटर्न के चलते आज भी बड़ी संख्या में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं। अगर आप एफडी में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो अपने पेरेंट्स के नाम पर एफडी करवा सकते हैं। क्योंकि बैंक सीनियर सिटीजंस को आमतौर पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं कि देश के बड़े बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर क्या ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजंस को 1 साल से 15 महीने तक की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक 15 से 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 18 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने तक की एफडी पर बैंक 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 5 से 10 साल की एफडी पर बैंक 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की एफडी पर 7.7 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजंस को 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 1 साल से 15 महीने तक की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई सभी अवधियों की एफडी पर 7.3 से 7.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 7.30 फीसदी है। 2 से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है। 3 से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7.25 फीसदी है। 5 साल से अधिक अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है। इसके अलावा 400 दिन की अमृत कलश योजना में सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। इस स्कीम के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर 7.35 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। एक से दो साल की एफडी पर बैंक 7.35 फीसदी ब्याज दर सीनियर सिटीजंस को ऑफर कर रहा है। 2 से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है। बैंक 399 दिन की बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर 7.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक विभिन्न अवधियों के आधार पर 6.7 फीसदी से लेकर 7.8 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। एक साल की एफडी पर बैंक 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 390 दिन की एफडी पर 7.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 23 महीनों से लेकर 2 साल से कम अवधि की एफडी पर 7.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

Latest Business News