A
Hindi News पैसा टैक्स Income Tax बचाने के लिए ढूंढ रहे ELSS फंड, ये रही 10 सबसे बेस्ट रिटर्न देने वाली स्कीम

Income Tax बचाने के लिए ढूंढ रहे ELSS फंड, ये रही 10 सबसे बेस्ट रिटर्न देने वाली स्कीम

ईएलएसएस फंड आपको एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचाने में मदद करता है। लॉन्ग टर्म के लिए यह एक उम्दा निवेश माध्यम है।

ELSS Fund - India TV Paisa Image Source : FILE ईएलएसएस फंड

इनकम टैक्स सेविंग का सीजन चल रहा है। चालू वित्त वर्ष के लिए आप 31 मार्च, 2024 तक निवेश कर अपनी आय के अनुसार टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। सबसे कम लॉक इन पीरियड के साथ इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) एक बेस्ट स्कीम है। इसमें 3 साल के लॉक इन पीरियड होता है। आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत ईएलएसएस में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको 10 बेस्ट ELSS फंड बता रहे हैं, जिसने पिछले 3 साल में सबसे शानदार रिटर्न दिया है। 

क्वांट ईएलएसएस फंड

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड रिटर्न देने के मामले में टॉप पर है। इस फंड ने बीते तीन वर्षों में लगभग 31.88% का शानदार रिटर्न दिया। यह स्कीम निफ्टी 500-टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क है, जिसने इसी अवधि के दौरान 19.22% का रिटर्न दिया है। 

SBI लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड

SBI लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड, ईएलएसएस श्रेणी की सबसे पुरानी योजना है। इस फंड ने बीते 3 साल में औसत 26.45% रिटर्न  दिया है। 

एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड

इस स्कीम ने तीन वर्षों में 25.42% का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि के दौरान इसके बेंचमार्क (निफ्टी 500-टीआरआई) ने 19.22% की पेशकश की।

बैंक ऑफ इंडिया टैक्स सेवर फंड

इस स्कीम ने तीन वर्षों में 23.87% का रिटर्न दिया है। इसे एसएंडपी बीएसई 500-टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है, जिसने इसी अवधि में 19.26% की पेशकश की।

इन 3 स्कीम में भी मिला बंपर रिटर्न 

तीन ईएलएसएस स्कीम-पराग पारिख ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, और बंधन ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने क्रमश: तीन साल में 22.85%, 22.55% और 22.28% का रिटर्न दिया है। 

फ्रैंकलिन इंडिया टैक्स सेवर फंड

इस ईएलएसएस स्कीम ने तीन वर्षों में 21.39% का रिटर्न दिया है। वहीं, निप्पॉन इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने क्रमशः 20.51%, 20.49% और 20.16% का रिटर्न दिया है। 

Latest Business News