A
Hindi News पैसा ऑटो कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार

कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार

पहली उड़ने वाली कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद उड़ने वाली बाइक पर जोर-शोर से काम हो रहा है। बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल तैयार किया है।

कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार- India TV Paisa कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार

नई दिल्ली। दुनिया की पहली उड़ने वाली कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद उड़ने वाली बाइक पर जोर-शोर से काम हो रहा है। अब वो दिन दूर नहीं जब बाइक सड़क पर दौड़ने के अलावा हवा में उड़ती नजर आएगी। जर्मन ऑटो कंपनी बीएमडब्लू ने ऐसी बाइक का मॉडल तैयार कर लिया है जो उड़ने में सक्षम होगा।

होवर बाइक का मॉडल हुआ तैयार

  • बीएमडब्लू ने एक होवर बाइक का मॉडल तैयार किया है।
  • होवर बाइक या होवर बोर्ड ऐसा उपकरण होता है जो जमीन से कुछ फीट की ऊंचाई पर चलता है।
  • आसान भाषा में कहें तो ये उपकरण हवा में उड़ता है।
  • बीएमडब्लू ने ऐसी ही एक बाइक का मॉडल तैयार कर लिया है।

तस्वीरों में देखिए उड़ने वाली बाइक

BMW Hover Bike

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

उड़ने वाली बाइक की पूरी कहानी

  • कंपनी ने R 1200 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल के बेस पर इस मॉडल को तैयार किया है।
  • दिखने में यह मॉडल एकदम किसी फ्यूचरिस्टिक बाइक की तरह ही लगता है।
  • कुछ समय पहले टॉय मेकर कंपनी “लेगो” ने बीएमडब्लू की एक बाइक का मॉडल तैयार किया था।
  • यह कोई असली बाइक नहीं थी बल्कि उनके खिलोनों से तैयार की गई बाइक थी जिसे बनाने का काम लेगो ने किया था।
  • प्लास्टिक से बनाई गई वह बाइक लोगों को काफी पंसद आई थी।
  • उसी से प्रेरणा लेते हुए बीएमडब्लू ने खुद R 1200 GS बाइक का होवर मॉडल बनाया है।
  • दिखने में यह मॉडल बेहद खूबसूरत है।
  • इसे वाकई काफी अच्छी लुक्स दी गई हैं।
  • बाइक की सीट, हैंडल, सस्पेंशन, इंजिन सब एकदम असली नजर आता है।

Latest Business News