A
Hindi News पैसा ऑटो BMW अपनी सभी कारों में देगी पेट्रोल का ऑप्‍शन, भारतीय कार बाजार में उतारा नया मॉडल 

BMW अपनी सभी कारों में देगी पेट्रोल का ऑप्‍शन, भारतीय कार बाजार में उतारा नया मॉडल 

तीसरी सबसे बड़ी लक्जरी कार कंपनी BMW इंडिया को उम्मीद है कि वह अगले साल से अपने सभी करीब एक दर्जन मॉडलों में पेट्रोल वैरिएंट का विकल्प उपलब्ध करा पाएगी।

BMW अपनी सभी कारों में देगी पेट्रोल का ऑप्‍शन, भारतीय कार बाजार में उतारा नया क्‍लबमैन मॉडल - India TV Paisa BMW अपनी सभी कारों में देगी पेट्रोल का ऑप्‍शन, भारतीय कार बाजार में उतारा नया क्‍लबमैन मॉडल 

मुंबई। तीसरी सबसे बड़ी लक्जरी कार कंपनी BMW इंडिया को उम्मीद है कि वह अगले साल से अपने सभी करीब एक दर्जन मॉडलों में पेट्रोल वैरिएंट का विकल्प उपलब्ध करा पाएगी। कंपनी ने आज अपने मिनी कारों के बेड़े से चौथा मॉडल क्‍लबमैन पेश किया है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी से मुश्किल में लक्‍जरी कार कंपनियां, मर्सीडीज को बिक्री थमने का अनुमान

BMW इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष फ्रैंक इमानुल श्लोएडर ने कहा,

हम अगले साल तक अपने सभी मॉडलों में पेट्रोल विकल्प पर काम कर रहे हैं। फिलहाल हमारे पेट्रोल मॉडलों की संख्या सीमित है। हम 3 और 5 श्रृंखला तथा एक्स 3 और एक्स 5 श्रृंखला में पेट्रोल मॉडल उपलब्ध करा रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए क‍न्‍वर्टिबल मिनी कूपर के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

mini cooper convertible

यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन ने 26 लाख रुपए में उतारी POLO GTI , भारत में बिकेंगी सिर्फ 99 कारें

बिक्री का ब्‍योरा देने से किया इनकार

  • जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी की ब्रिटिश अनुषंगी से चौथा मॉडल मिनी क्लबमैन पेश किए जाने के बाद श्लोएडर ने डीजल और पेट्रोल मॉडलों की बिक्री का ब्योरा देने या पेट्रोल योजना पर जानकारी देने से इनकार किया।
  • उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा कि इस योजना के लिए दूसरी असेंबली लाइन होगी।
  • BMW फिलहाल फोर्स मोटर्स से इंजन मंगा रही है।
  • उन्‍होंने मिनी के लिए स्थानीय असेंबली लाइन से इनकार किया।
  • उन्‍होंने कहा कि इसका बाजार हिस्सा इतना सीमित है कि यह व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं होगा।
  • कंपनी अपने चेन्नई कारखाने में आठ मॉडल असेंबल करती है।

Latest Business News