A
Hindi News पैसा ऑटो कौन है कम बजट में दमदार माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक? देखें पूरी डिटेल

कौन है कम बजट में दमदार माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक? देखें पूरी डिटेल

इस दिवाली मोटरसाइकिल पर शानदार ऑफर्स भी चल रहे है जिसका आप फायदा उठा सकते है। हम आपको Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe और TVS Radeon के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

कौन है कम बजट में दमदार माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक? देखें पूरी डिटेल- India TV Paisa कौन है कम बजट में दमदार माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक? देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से ज्यादा जा चुके है। इस समय फेस्टिवल सीजन चल रहा है और अगर आप दिवाली पर अगर आप अपना खर्चा कम करने के लिए बाइक खरीदने की सोच रहे है जिसकी माइलेज शानदार हो, दिखने में वह स्टाइलिश हो और उसका बजट भी कम हो तो हम आपको बेहतरीन ऑपशन की जानकारी देने जा रहे है। इस दिवाली मोटरसाइकिल पर शानदार ऑफर्स भी चल रहे है जिसका आप फायदा उठा सकते है। हम आपको Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe और TVS Radeon के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। 

Bajaj CT 100

Bajaj CT 100 देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक है। बजाज सीटी 100 बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक है। ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 53696 रुपए है।

Hero Splendor

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 64850 रुपए से लेकर 70710 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो यह 65 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसमें 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर है। 

Hero Splendor कीमत (एक्स शोरुम)

Splendor KICK START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - FI की कीमत 64,850 रुपए है। इसी तरह Splendor SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - FI की कीमत 67160 रुपए कर है। Splendor SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - FI - i3s की कीमत 68360 रुपए है। Splendor Plus 100 Million Edition का दाम 70710 रुपए में ही उपलब्ध है। इसी तरह Splendor+ 100 million edition की कीमत 70710 रुपए है।

पढ़ें: दिवाली पर मिलेगा तोहफा! JIO भारत में लॉन्च करेगी 'दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन'

पढ़ें: सोने की कीमत में आज फिर बड़े बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए रेट देखें

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe बाइक एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 53700 रुपए है और ये बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है। HF Deluxe में 97.2cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया है. जो 8.2bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। Hero HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक और 130 मिलीमीटर का ही रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero HF Deluxe कीमत (एक्स शोरुम)

किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 53700 रुपए
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 52700 रुपए
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 63400 रुपए
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK: 62500 रुपए

TVS Radeon

TVS Radeon के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हैं। BS 6-कंप्लायंट वाली TVS Radeon में 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7350 rpm पर 8.08 PS की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है। बाइक अधिकतम 79.3 kmpl का माइलेज देती है।

TVS Radeon कीमत (एक्स शोरुम)

Base Edition 59 900 रुपए
COTY Drum 68 082 रुपए
Dual Tone 68 982 रुपए
COTY Disc 71 082 रुपए
Dual Tone Disc 71 982 रुपए

Latest Business News