A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा मोटरसाइकिल की दिसंबर में बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख वाहन

होंडा मोटरसाइकिल की दिसंबर में बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख वाहन

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घरेलू बाजार में बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 11,49,101 रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,91,299 इकाई रही थी।

<p>दिसंबर बिक्री 3...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE दिसंबर बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर तेजी से कोरोना संकट के दबाव से बाहर निकलता आ रहा है। ऑटो कंपनियों के दिसंबर के बिक्री आंकड़ों से ये संकेत मिल रहा है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री दिसंबर, 2020 में तीन प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख यूनिट पर पहुंच गई है। कंपनी ने दिसंबर, 2019 में 2.55 लाख वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को दिसंबर के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,42,046 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 2,30,197 इकाई रही थी।

कैसा रहा तिमाही में प्रदर्शन

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 11,49,101 रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,91,299 इकाई रही थी। बिक्री प्रदर्शन पर एचएमएसआई के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘दिसंबर, 2020 में सकारात्मक थोक एवं खुदरा बिक्री आंकड़ों के बाद हम नयी उम्मीद के साथ 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। लंबे समय बाद तीसरी तिमाही में हमने तिमाही आधार पर सकारात्मक बिक्री दर्ज की है।’’

बजाज ऑटो की बिक्री भी बढ़ी

इससे पहले आए बजाज ऑटो के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में बेचे गए वाहनों की संख्या 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.72 लाख इकाइयों पर पहंच गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3.36 लाख वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की तुलना में घरेलू बिक्री 1,53,163 इकाइयों से नौ प्रतिशत कम होकर 1,39,606 इकाइयों पर आ गयी। वहीं इस दौरान मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाइयों पर पहुंच गयी। बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 इकाई हो गया।

Latest Business News