A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

लॉस वेगास में चल रहे सीईएस में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी को शोकेस किया। यह टेक्नोलॉजी मोटरसाइकल को सेल्फ बैलेंसिंग प्रदान करेगी।

Consumer Electronics Show: होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत- India TV Paisa Consumer Electronics Show: होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

लास वेगस। लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी को शोकेस किया। यह टेक्नोलॉजी मोटरसाइकल को सेल्फ बैलेंसिंग प्रदान करेगी। इसे सरल भाषा में समझे तो इस बाइक को चलाते वख्त आपको बैलेंस करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं खड़े रहने के लिए आपकी या स्टैंड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे काम करेगी सेल्फ बैलेंसिंग बाइक

  • साल 2017 में होंडा ने सीईएस में अपनी ‘राइडिंग असिस्ट’ तकनीक को शोकेस किया।
  • सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को चलाते वख्त राइडर को बालेंस नहीं बनाना पड़ेगा।
  • बाइक चल नहीं रही खड़ी है तो भी किसी सहारे की जरूरत नहीं होगी।
  • होंडा ने इस तकनीक को Honda UNI-CUB बनाते हुए डिवेलप किया।

तस्वीरों में देखें इन बाइक्स को

bikes launching this year

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी ने कही ये बातें

  • सेल्फ असिस्टिड कारें तो हम पहले भी देख चुके हैं, इस बार हमारे सामने होगी इस तकनीक पर आधारित बाइक।
  • अभी यह तय नहीं किया गया है कि होंडा इस तकनीक पर आगे चलकर बाइकों का निर्माण करेगी या नहीं।
  • इतना जरूर है कि होंडा के पास यह तकनीक है, तो संभवत: आगे चलकर यह उसकी अन्य बाइकों में देखने को मिल सकती है।

Latest Business News