A
Hindi News पैसा ऑटो Hyundai ने पेश किया elite i20 का ऑटोमैटिक वर्जन, कीमत 9 लाख रुपए

Hyundai ने पेश किया elite i20 का ऑटोमैटिक वर्जन, कीमत 9 लाख रुपए

देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी प्रीमियम सेडान कार एलीट i20 का ऑटोमैटिक वर्जन बाजार में उतार दिया है।

Hyundai ने पेश किया elite i20 का ऑटोमैटिक वर्जन, कीमत 9 लाख रुपए- India TV Paisa Hyundai ने पेश किया elite i20 का ऑटोमैटिक वर्जन, कीमत 9 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी प्रीमियम सेडान कार एलीट i20 का ऑटोमैटिक वर्जन बाजार में उतार दिया है। यह ऑटोमैटिक वैरिएंट मैग्‍ना वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। Hyundai ने इस नई ऑटोमैटिक एलीट i20 की कीमत 9.02 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्ली) तय की है। ऑटोमैटिक वेरिएंट का बाजार में सीधा मुकाबला Maruti बलेनो, Honda जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई के ऑटोमैटिक वेरिएंट से है।

रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

तस्‍वीरों में देखिए KIA की शानदार कारें

Kia Motors

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए कैसी है इसकी स्‍पेसिफिकेशंस

  • Hyundai एलीट i20 के ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर का एमपीआई ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है।
  • यह इंजन 100 पीएस की पावर और 132 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है।
  • इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह सिटी ड्राइविंग के लिहाज काफी बेहतर है।
  • Hyundai एलीट i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें 6 एयरबैग का विकल्प मिलेगा।

Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च की न्‍यू जेनेरेशन एलेंट्रा, कीमत 12.99 लाख रुपए

ऑटोमैटिक का विकल्प केवल मैग्ना वेरिएंट में है लिहाज़ा ग्राहकों को एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हाईट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, अलॉय व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर नहीं मिलेंगे। इसमें ड्यूल एयरबैग, फ्लिप-की, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, 2-डिन इंटरटेंमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर, ऑल पावर विंडो, ऑक्स, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News