हुंडई ने पेश की नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कोना की पहली झलक, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
Sachin ChaturvediPublished : Jun 10, 2017 05:42 pm ISTUpdated : Jun 10, 2017 07:07 pm IST
एसयूवी को दमदार लुक देने के लिए इसकी बॉडी को भारी भरकम मस्कुलर लुक दिया गया है। टीजर में इसके व्हील आर्क और रूफ रेल भी प्रमुखता से दिखाई दे रही है। कार के पिछले हिस्से में रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं। कंपनी ने अबतक इसकी इंटीरियर इमेज जारी नहीं की है। लेकिन एक्सटीरियर को देखते हुए इसमें बेहतरीन इंटीरियर मिलने की उम्मीद की जा रही है।