A
Hindi News पैसा ऑटो Hyundai ने किया हैचबैक कार i10 का उत्‍पादन बंद, प्रीमियम और आधुनिक वाहनों पर कंपनी करेगी फोकस

Hyundai ने किया हैचबैक कार i10 का उत्‍पादन बंद, प्रीमियम और आधुनिक वाहनों पर कंपनी करेगी फोकस

Hyundai ने अपना लोकप्रिय i10 कार को भारत से हटाने का फैसला किया है। कंपनी की योजना अब प्रीमियम और आधुनिक उत्पादों पर ज्यादा जोर देने की है।

Hyundai ने किया हैचबैक कार i10 का उत्‍पादन बंद, प्रीमियम और आधुनिक वाहनों पर कंपनी करेगी फोकस- India TV Paisa Hyundai ने किया हैचबैक कार i10 का उत्‍पादन बंद, प्रीमियम और आधुनिक वाहनों पर कंपनी करेगी फोकस

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी Hyundai ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार i10 को भारत से हटाने का फैसला किया है। कंपनी की योजना अब प्रीमियम और आधुनिक उत्पादों पर ज्यादा जोर देने की है।

कंपनी की पूर्ण अनुषंगी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने छोटी कार का उत्पादन रोक दिया है। कंपनी ने यह कार 2007 में पेश की थी।

यह भी पढ़ें :मारुति वित्‍त वर्ष 2017-18 में लॉन्‍च करेगी चार नए वाहन, बाजार पर पकड़ मजबूत बनाना है लक्ष्‍य

घरेलू और वैश्विक बाजारों में बिक चुकी हैं 16.95 लाख i10

  • Hyundai ने घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में अबतक इस मॉडल के 16.95 लाख वाहन बेचे हैं।
  • यह कंपनी के उन उत्पादों में शामिल है, जिससे Hyundai ने भारत में अपनी स्थिति मजबूत बनाई है।
  • कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि i10 मॉडल की मैन्‍युफैक्‍चरिंग रोक दी गई है।
  • दक्षिण कोरियाई कंपनी पहले ही इसकी जगह Grand i10 पेश कर चुकी है, जो 2013 के मध्य में पेश किए जाने के बाद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
  • हालांकि, i10 की जगह Grand i10 ने ली लेकिन कंपनी ने कुछ और साल तक i10 की बिक्री जारी रखी। जिसका कारण विभिन्न तबकों के बीच इस मॉडल की मांग बने रहना था।

यह भी पढ़ें :Maruti ने नई Swift से उठाया पर्दा, अगले साल भारत में इस कीमत में बड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

2017-20 में 8 प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी Hyundai

  • देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी Hyundai अब प्रीमियम उत्पादों पर अधिक ध्यान दे रही है।
  • कंपनी की योजना 2017-20 में कुल 8 प्रोडक्‍ट पेश करने की है।
  • इनमें तीन प्रोडक्‍ट बिल्कुल नए होंगे, जबकि 5 मौजूदा वाहनों के नए संस्करण होंगे।
  • कंपनी इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार पेश करने पर भी गौर कर रही है।

Latest Business News