A
Hindi News पैसा ऑटो JLR ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपए

JLR ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपए

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफ-पेस एसयूवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।

JLR ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपए- India TV Paisa Image Source : JLR JLR ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपए

नयी दिल्ली: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफ-पेस एसयूवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है। नई एफ-पेस एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 184 केडब्ल्यू की शक्ति प्रदान करती है, जबकि 2-लीटर डीजल इंजन से अधिकतम 150 केडब्ल्यू की शक्ति मिलती है। 

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘नई जगुआर एफ-पेस अपनी खूबसूरती और सहूलियत के लिहाज से एक नया मानक स्थापित करती है। अपने बेहतर रूप में यह गाड़ी मौजूदा और नए ग्राहकों को आकर्षित करेगी।’’ देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं। 

Latest Business News