A
Hindi News पैसा ऑटो Lockdown के बावजूद Mahindra ने अप्रैल में बेची 733 गाडि़यां, जानिए कैसे

Lockdown के बावजूद Mahindra ने अप्रैल में बेची 733 गाडि़यां, जानिए कैसे

अपने ऑपरेशन को दोबारा शुरू करते समय हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता होगी।

Mahindra sell 733 vehicles in export market during april- India TV Paisa Mahindra sell 733 vehicles in export market during april

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बताया कि उसने अप्रैल-2020 के दौरान निर्यात बाजार में 733 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इस दौरान घरेलू बिक्री शून्‍य रही। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते देश में लागू लॉकडाउन की वजह से अप्रैल माह में घरेलू बाजार में उसकी एक भी गाड़ी नहीं बिकी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद अपने ईकोसिस्‍टम को दोबारा शुरू करने के लिए हम अपने सभी प्रतिभागियों, विशेषकर अपने डीलर और आपूर्ति भागीदारों, के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अपने ऑपरेशन को दोबारा शुरू करते समय हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता होगी।

उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि हमारी डीलरशिप जल्‍द ही खुल जाएंगी और उनके पास शुरुआती कुछ हफ्तों की बिक्री के लिए पर्याप्‍त स्‍टॉक मौजूद है। अप्रैल माह में हमने निर्यात बाजार में 733 वाहनों की बिक्री की है।

Mahindra sell 733 vehicles in export market during april

Latest Business News