A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने बंद किया स्‍कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, साल के अंत में आ सकता है फेसलिफ्ट वर्जन

महिंद्रा ने बंद किया स्‍कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, साल के अंत में आ सकता है फेसलिफ्ट वर्जन

महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी स्‍कॉर्पियो खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कंपनी ने स्‍कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वैरिएंट बंद कर दिया है।

महिंद्रा ने बंद किया स्‍कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, साल के अंत में आ सकता है फेसलिफ्ट वर्जन- India TV Paisa महिंद्रा ने बंद किया स्‍कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वैरिएंट, साल के अंत में आ सकता है फेसलिफ्ट वर्जन

पोर्टल के मुताबिक बाजार में इस बात को लेकर चर्चाएं हैं कि फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का एमहॉक डीज़ल इंजन मिल सकता है। लेकिन इसकी पावर एक्सयूवी500 की तरह 140 पीएस की होगी। फिलहाल मौजूदा स्कोर्पियो और एक्सयूवी-500 के मॉडलों में 2.2 लीटर का एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है। लेकिन दोनों की पावर और टॉर्क अलग अलग है। स्कॉर्पियो में यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि एक्सयूवी500 में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है।

Latest Business News