A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा मंगलवार को लॉन्‍च कर रही है फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो, पहले की तुलना में होगी ज्‍यादा दमदार और खूबसूरत

महिंद्रा मंगलवार को लॉन्‍च कर रही है फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो, पहले की तुलना में होगी ज्‍यादा दमदार और खूबसूरत

महिन्द्रा स्‍कॉर्पियो का फेसलिफ्ट अवतार मंगलवार यानी 14 नवंबर को लॉन्च होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है।

महिंद्रा मंगलवार को लॉन्‍च कर रही है फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो, पहले की तुलना में होगी ज्‍यादा दमदार और खूबसूरत- India TV Paisa महिंद्रा मंगलवार को लॉन्‍च कर रही है फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो, पहले की तुलना में होगी ज्‍यादा दमदार और खूबसूरत

नई दिल्‍ली। महिंद्रा स्‍कॉर्पियो का फेसलिफ्ट अवतार मंगलवार यानी 14 नवंबर को लॉन्च होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी नजर आएंगे। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कैमरे में कुछ हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो इस में जीप से मिलती-जुलती ग्रिल दी गई है। फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो समेत कई कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। नई स्‍कॉर्पियो के केबिन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

फेसलिफ्ट स्‍कॉर्पियो में अपडेट 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 330 एनएम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। XUV500 की तरह नई स्‍कॉर्पियो में भी एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी या सस्ती हो सकती है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 1 रुपए में घर ले जा सकते हैं टाटा की टियागो, टिगोर और हैक्‍सा, कंपनी लाई साल के सबसे बड़े ऑफर

यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650 सीसी इंजन वाली दो बाइक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्‍च

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News