A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति ने ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो k-10 का 'एमएस धोनी इन्‍स्‍पायर्ड' स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया

मारुति ने ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो k-10 का 'एमएस धोनी इन्‍स्‍पायर्ड' स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया

मारुति की ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो के10 कार का यह स्‍पेशल एडिशन धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ कंपनी के जुड़ाव का हिस्सा है।

मारुति ने ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो k-10 का ‘एमएस धोनी इन्‍स्‍पायर्ड’ स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया- India TV Paisa मारुति ने ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो k-10 का ‘एमएस धोनी इन्‍स्‍पायर्ड’ स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने वनडे क्रिकेट टीम के कैप्‍टन कूल महेंद्र सिंह धोनी से इन्‍स्‍पायर्ड अपनी छोटी कार ऑल्‍टो का स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च किया है। कंपनी ने शनिवार को ‘एमएस धोनी इन्‍स्‍पायर्ड’ स्‍पेशल एडिशन पेश किया।

ये भी पढ़े: एंट्री सेगमेंट में तेज हुआ घमासान, जानिए Redi-Go, Kwid, Eon और Alto800 में कौन है सबसे बेहतर

Maruti लॉन्‍च करेगी ये 5 बेहतरीन मॉडल

Maruti cars

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्‍पेशल धोनी एडिशन लॉन्च

  • मारुति की ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो के10 कार का यह स्‍पेशल एडिशन धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ कंपनी के जुड़ाव का हिस्सा है।
  • कार का यह विशेष संस्करण मारुति सुजुकी डीलरशिप पर अक्‍टूबर के पहले हफ्ते से मिलने लगेगा।
  • मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग ऐंड सेल्‍स) आर.एस. कलसी ने कहा की ऑल्‍टो कार का फिल्म के साथ जुड़ाव, धोनी की जबर्दस्त ख्याति पर आधारित है।
  • यह भारत में इस कार की साख के साथ मेल खाता है।
  • धोनी, फिल्म की स्टार कास्ट और कलसी सभी ने मिलकर ऑल्‍टो 800 और ऑल्‍टो के10 के स्‍पेशल एडिशन को लॉन्‍च किया।
  • कलसी ने कहा, ‘प्रतिष्ठित ब्रैंड के तौर पर दोनों को ही पूरे देश में सभी संस्कृति और भाषाओं के लोग समान तौर पर प्यार करते हैं।
  • ऑल्‍टो एकमात्र कार ब्रैंड है जिसकी 30 लाख कारों की बिक्री हो चुकी है।
  • उन्होंने कहा, ‘एम.एस.धोनी और ऑल्‍टो कार दोनों की सफलताएं और पहचान उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सही मायनों में स्टार बनातीं हैं।
  • धोनी ने इस अवसर पर कहा, ‘मैंने अपना काम कर दिया है। मैंने कहानी सुना दी है और मेरा काम हो गया है। अब सब कुछ ऐक्‍टर को देखना है।’

ये भी पढ़े: दमदार पर्फोर्मेंस किफायती दाम, ये हैं चार लाख रुपए से कम कीमत में भारत की 7 बेस्ट Car

Latest Business News