A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति ने बंद किया सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन, कम डिमांड बनी इस फैसले की वजह

मारुति ने बंद किया सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन, कम डिमांड बनी इस फैसले की वजह

मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया है। cartrade.com के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला डीजल वैरिएंट की कम मांग को देखते हुए लिया है।

मारुति ने बंद किया सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन, कम डिमांड बनी इस फैसले की वजह- India TV Paisa मारुति ने बंद किया सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन, कम डिमांड बनी इस फैसले की वजह

नई दिल्‍ली। भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया है। वेबसाइट cartrade.com के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला सेलेरियो डीजल वैरिएंट की कम मांग को देखते हुए लिया है।

डीलरों की मानें तो मारुति ने सेलेरियो डीजल का प्रोडक्‍शन बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, जनवरी 2017 से डीलर्स के पास सेलेरियो डीजल आना बंद हो चुका है।

यह भी पढ़ें : जल्द घटेगी इस मारूति कार की वेटिंग, गुजरात प्लांट में शुरू हुआ प्रोडक्शन

कमजोर इंजन के कारण प्रोडक्‍शन हुआ बंद

  • सेलेरियो के पेट्रोल वैैरिएंट की मांग बाजार में अच्‍छी है।
  • खास तौर से ग्राहक इसके AMT वैरिएंट की मांग बेहतर है।
  • सेलेरियो डीजल मॉडल की मांग कम होने के कारण इसकी वजह 2 सिलेंडर डीजल इंजन को माना जा रहा है।
  • इस इंजन का निर्माण खुद मारुति ने किया था।
  • यह इंजन 46 bhp पावर और 125Nm का टॉर्क देता है और लोग इसे कम ताकत वाला इंजन मानते हैं।
  • 793सीसी का दो सिलेंडर वाला सेलेरियो का डीजन इंजन 47.5पीएस की ताकत 3,500 rpm और 125 Nm  का टॉर्क 2,000 rpm पर उत्‍पन्‍न करता है।

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : हुंडई ने उतारा Grand i10 का नया फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 4.58 लाख से शुरू

मारुति ने अपनी वेबसाइट से हटाई सेलेरियो डीजल की कीमत

  • मारुति ने अपनी वेबसाइट से सेलेरियो के डीजल वैरिएंट की कीमत को हटा चुकी है।
  • इसके इसकी मांग कम होने की एक और वजह हो इसकी ज्यादा कीमत भी हो सकती है।
  • दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 43 हजार रुपए है।

Latest Business News