A
Hindi News पैसा ऑटो MV अगस्‍ता ने भारतीय बाजार में उतारी 2017 ब्रुटेल 800 बाइक, कीमत 15.59 लाख

MV अगस्‍ता ने भारतीय बाजार में उतारी 2017 ब्रुटेल 800 बाइक, कीमत 15.59 लाख

दुनिया भर में अपनी दमदार बाइक्‍स के लिए प्रसिद्ध इटली की कंपनी एमवी अगस्‍ता ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2017 ब्रुटेल 800 को लॉन्‍च कर दिया है।

MV अगस्‍ता ने भारतीय बाजार में उतारी 2017 ब्रुटेल 800 बाइक, कीमत 15.59 लाख- India TV Paisa MV अगस्‍ता ने भारतीय बाजार में उतारी 2017 ब्रुटेल 800 बाइक, कीमत 15.59 लाख

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में अपनी दमदार बाइक्‍स के लिए प्रसिद्ध इटली की कंपनी एमवी अगस्‍ता ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2017 ब्रुटेल 800 को लॉन्‍च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15.59 लाख रुपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी ब्रुटेल 800 बाइक को भारत में लॉन्‍च कर चुकी है। जिसमें कई खास बदलावों के साथ अब 2017 मॉडल को भारत में लॉन्‍च किया गया है। काइनेटिक का ब्रांड मोटोरॉयल इस बाइक को भारत में इंपोर्ट कर बेचेगा। कंपनी के मुताबिक इस बाइक को भारत में सेमी नॉक्‍ड डाउन यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। जिससे इस पर लगने वाला टैक्‍स भी कम हो जाएगा। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

एमवी अगस्‍ता की बाइक हमेशा से अपने दमदार इंजन और पर्फोर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। एमवी अगस्‍ता की ब्रुटेल 800 भी अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ाती है। कंपनी ने इस बाइक में शक्तिशाली 798 सीसी का इंजन दिया है। यह 3 सिलेंडर वाला इनलाइन इंजन है। कंपनी ने नई बाइक के इंजन को काफी रिफाइंड और अपडेट कर पेश किया है। इसमें नए इंटेक्‍स, एक्‍जॉस्‍ट, नए पिस्‍टन के साथ ही बाइक के टॉर्क को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। बाइक का यह इंजन 109 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 83 न्‍यूटन मीटर का है। पिछली बाइक के मुकाबले देखा जाए तो नई बाइक में 25 प्रतिशत ज्‍यादा टॉर्क मिलेगा। कंपनी के मुताबिक यह 4000 rpm पर 80 प्रतिशत तक टॉर्क जनरेट कर लेता है, वहीं 7600 rpm पर ये इंजन पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा बाइक में सेफ्टी के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। इन्‍हीं में से एक है इसका राइड असिस्टेंस सॉफ्टवेयर। इस सॉफ्टवेयर को मोटर व्हीकल इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम कहा जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 3-लेवल ABS और एडजस्टेबल राइडिंग मोड्स का कॉम्बिनेशन है। इसके साथ ही ब्रुटेल 800 में एलईडी डीआरएल जैसे कई और हाईटैक फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News