A
Hindi News पैसा ऑटो Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया कमाल, 24 घंटे में मिली 1 लाख से ज्यादा बुकिंग

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया कमाल, 24 घंटे में मिली 1 लाख से ज्यादा बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को कहा कि प्रक्रिया शुरू होने के पहले 24 घंटों के भीतर उसे अपने आगामी स्कूटर के लिए करीब एक लाख बुकिंग मिल गई है।

<p>Ola के इलेक्ट्रिक...- India TV Paisa Image Source : OLA Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया कमाल, 24 घंटे में मिली 1 लाख से ज्यदा बुकिंग

नयी दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को कहा कि प्रक्रिया शुरू होने के पहले 24 घंटों के भीतर उसे अपने आगामी स्कूटर के लिए करीब एक लाख बुकिंग मिल गई है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई की शाम से खोली थी। 

ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा "मैं अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए भारत भर के ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं। ईवी को लेकर अभूतपूर्व मांग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की बदलती पसंद को दर्शाती है। यह दुनिया को टिकाऊ गतिशीलता में बदलने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है।" 

ओला का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड, रेंज, बूट स्पेस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में भी अग्रणी होगा। कंपनी ने कहा है कि व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए मॉडल की कीमत आक्रामक रूप से रखी जाएगी। ओला आने वाले दिनों में स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा करने की योजना बना रही है। 

स्कूटर को दुनिया के लिए मेड-इन-इंडिया बनाया जाएगा। इसे कंपनी की तमिलनाडु में बनने वाली टू-व्हीलर फैक्ट्री में बनाया जाएगा। ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पहला चरण पूरा होने वाला है और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को कहा कि प्रक्रिया शुरू होने के पहले 24 घंटों के भीतर उसे अपने आगामी स्कूटर के लिए करीब एक लाख बुकिंग मिल गई है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई की शाम से खोली थी। 

ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा "मैं अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए भारत भर के ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं। ईवी को लेकर अभूतपूर्व मांग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की बदलती पसंद को दर्शाती है। यह दुनिया को टिकाऊ गतिशीलता में बदलने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है।" 

ओला का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड, रेंज, बूट स्पेस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में भी अग्रणी होगा। कंपनी ने कहा है कि व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए मॉडल की कीमत आक्रामक रूप से रखी जाएगी। ओला आने वाले दिनों में स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा करने की योजना बना रही है। 

स्कूटर को दुनिया के लिए मेड-इन-इंडिया बनाया जाएगा। इसे कंपनी की तमिलनाडु में बनने वाली टू-व्हीलर फैक्ट्री में बनाया जाएगा। ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पहला चरण पूरा होने वाला है और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

Latest Business News