Renault 22 जून को दिखाएगी नई डस्टर की पहली झलक, भारत में 2018 तक ले सकती है एंट्री
Sachin ChaturvediPublished : Jun 15, 2017 02:37 pm ISTUpdated : Jun 15, 2017 02:37 pm IST
नई दिल्ली। पेरिस ऑटो शो को लेकर दुनिया भर के कार प्रमियों की उत्सुक्ता काफी तेजी से बढ़ रही है। यहां दुनिया भर की प्रमुख कार कंपनियां अपने नए एवं फेसलिफ्ट मॉडल्स को पेश करेंगी। यहां पर फ्रेंच कंपनी Renault भी अपनी दमदार एसयूवी डस्टर को नए रंगरूप में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि 22 जून को एक ईवेंट में Renault अपनी नई डस्टर को शोकेस करेगी। इससे पहले फ्रेंकफर्ट शो2017 में भी कंपनी ने नई डस्टर के प्रोडक्शन वर्जन की झलक दिखाई थी।