A
Hindi News पैसा ऑटो Suzuki मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की GSX-R1000, GSX-R1000R सुपरबाइक, कीमत 19-22 लाख रुपए

Suzuki मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की GSX-R1000, GSX-R1000R सुपरबाइक, कीमत 19-22 लाख रुपए

Suzuki (सुजुकी) मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सुपरबाइक GSX-R1000 व GSX-R1000R के बिलकुल नए संस्करण बुधवार को लॉन्‍च किए हैं।

Suzuki मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की GSX-R1000, GSX-R1000R सुपरबाइक, कीमत 19-22 लाख रुपए- India TV Paisa Suzuki मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की GSX-R1000, GSX-R1000R सुपरबाइक, कीमत 19-22 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। Suzuki (सुजुकी) मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सुपरबाइक GSX-R1000 व GSX-R1000R  के बिलकुल नए  संस्करण बुधवार को लॉन्‍च किए हैं। दिल्ली शोरूम में इन सुपरबाइकों की कीमत क्रमश: 19 लाख रुपए व 22 लाख रुपए है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि जीएसएक्स-आर1000 को बिलकुल नया रूप दिया गया है। इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इसमें इंजन भी नया है। इसी तरह जीएसएक्स-आर1000आर में भी अनेक नए फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी का कहना है कि तीन दशकों में दुनिया भर में इस श्रृंखला की 10 लाख से अधिक बाइक बिकी हैं।

2017-Suzuki-GSX-R1000

नई GSX-R1000 मेटैलिक ट्राइटोन ब्‍लू और मेटैलिक मैट ब्‍लैक, जबकि GSX-R1000R मेटैलिक ट्राइटोन ब्‍लू और ग्‍लास स्‍पार्कल ब्‍लैक में उपलब्‍ध होंगे। नई जनरेशन की जीएसएक्‍स-आर मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला अपरीलिया आरएसवी4, बीएमडब्‍ल्‍यू एस1000आरआर, कावासाकी जेडएक्‍स-10आर, यामाहा आर1 से होगा।

Suzuki-GSX-R1000R

नई सुपरबाइक में पहले से छोटा और हल्‍का 4 स्‍टॉक, 4 सिलेंडर, लिक्विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन लगा होगा, जो 199एचपी की अधिकतम पावर पैदा करेगा। इन मोटरसाइकिलों में ब्रिजस्‍टोन आरएस10 रेडियल टायर लगाए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों की लंबाई 2075 एमएम, 705 एमएम और 1145 एमएम है और इनका व्‍हीलबेस 1420 एमएम तथा ग्राउंड क्लियरेंस 130 एमएम का है।

Latest Business News