A
Hindi News पैसा ऑटो सुजुकी मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च किए BS-IV के अनुरूप Let's स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल

सुजुकी मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च किए BS-IV के अनुरूप Let's स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा लि ने शुक्रवार को अपने Let's स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल भारत स्‍टेज 4 (BS-IV) के अनुरूप लॉन्‍च किए हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च किए BS-IV के अनुरूप Let’s स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल- India TV Paisa सुजुकी मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च किए BS-IV के अनुरूप Let’s स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल

नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने शुक्रवार को अपने Let’s स्‍कूटर और Hayate EP मोटरसाइकिल के नए मॉडल भारत स्‍टेज 4 (BS-IV) के अनुरूप लॉन्‍च किए हैं।

  • Let’s की शुरुआती कीमत जहां 47,272 रुपए है, वहीं Hayate EP की कीमत 52,754 रुपए (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) है।
  • सुजुकी ने एक बयान में कहा है कि बीएस-4 मानकों के अनुरूप नए मॉडल्‍स ने कंपनी को बीएस-4 मानकों वाली कंपनी बना दिया है।

एसएमआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सतोशी उचीदा ने कहा कि,

नया लेट्स सरकारी नियमों के अनुरूप भारत में सबसे ज्‍यादा ईको-फ्रेंडली सवारी लाने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है। हमें पूरा विश्‍वास है कि हमारे उत्‍पाद अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में मजबूत बाजार हिस्‍सेदारी हासिल करेंगे।

  • इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने न्‍यू एसेस 125 और जिक्‍सर सीरिज को बीएस-4 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्‍च किया था।
  • भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 मानक लागू होने जा रहे हैं।
  • सभी ऑटो कंपनियों को इसके अनुसार ही अपने वाहनों को तैयार करने की अनिवार्यता है।

Latest Business News