A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स ने बेस्ट को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की

टाटा मोटर्स ने बेस्ट को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की

टाटा मोटर्स ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को शनिवार को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की। कंपनी को बेस्ट से कुल 340 स्टारबस ई-बसों का ऑर्डर मिला है।

टाटा मोटर्स ने बेस्ट को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की- India TV Paisa Image Source : @CMOMAHARASHTRA टाटा मोटर्स ने बेस्ट को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की

मुंबई: टाटा मोटर्स ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को शनिवार को 35 इलेक्ट्रिक एसी बसों की आपूर्ति की। कंपनी को बेस्ट से कुल 340 स्टारबस ई-बसों का ऑर्डर मिला है। इसी के तहत यह आपूर्ति की गई। बेस्ट द्वारा 35 सीटों वाली बसों की खरीद सरकार की फेम-दो योजना के तहत की जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शहर में एक कार्यक्रम के दौरान इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आपूर्ति बेस्ट के पहले सकल लागत अनुबंध (जीसीसी) के तहत की गई है। बयान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स बसों के लिए पूरे चार्जिंग ढांचे का निर्माण करेगी, उसे लगाएगी और उसका रखरखाव एवं परिचालन करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह शेष बसों की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से करेगी।

Latest Business News