A
Hindi News पैसा ऑटो टोयोटा ने पेश किया इटियोस का क्रॉस एक्‍स-एडिशन, 6.79 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत

टोयोटा ने पेश किया इटियोस का क्रॉस एक्‍स-एडिशन, 6.79 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत

टोयोटा ने इटियोस क्रॉस एक्‍स एडिशन को लॉन्‍च किया है। इसमें कुछ कॉस्‍मेटिक बदलाव किए गए हैं जैसे फ्रंट ग्रिल पर ब्‍लैक प्‍लास्टिक बॉडी!

टोयोटा ने पेश किया इटियोस का क्रॉस एक्‍स-एडिशन, 6.79 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत- India TV Paisa टोयोटा ने पेश किया इटियोस का क्रॉस एक्‍स-एडिशन, 6.79 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत

नई दिल्‍ली। टोयोटा ने इटियोस क्रॉस एक्‍स एडिशन को लॉन्‍च किया है। इसमें कुछ कॉस्‍मेटिक बदलाव किए गए हैं जैसे फ्रंट ग्रिल पर ब्‍लैक प्‍लास्टिक बॉडी, ब्‍लैक फॉग लैम्‍प बेजेल्‍स, बॉडी कलर्ड क्‍लैडिंग और एक्‍स-एडिशन बैज। इस कार में नए एलॉय व्‍हील्‍स, क्रोम्‍ड डोर हैंडल्‍स और ब्‍लैक रूफ रेल भी दी गई है। इसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस नए संस्करण इटियोस क्रॉस एक्स एडिशन में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। नया संस्करण पेट्रोल व डीजल दोनों ही इंजनों में उपलब्ध होगा। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। कार के अंदर पूरी ब्‍लैक थीम दी गई है। नए डुअल-टोन सीट अपहोलेस्‍ट्री और कार्बन फाइबर फि‍निश्‍ड इंस्‍ट्रूमेंट पैनल भी बहुत शानदार हैं।

इसमें नया 6.8 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगा है, जिसमें रिसर्व पार्किंग कैमरा फीचर भी शामिल है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 80 पीएस /104 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 90 पीएस/132 एनएम और 1.4 लीटर डीजल इंजन 68 पीएस/170एनएम का पावर देता है।

पेट्रोल इंजन के साथ जी ट्रिम की कीमत 6.79 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम) और डीजल इंजन के साथ वी ट्रिम की कीमत 8.23 लाख रुपए है। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो टोयोटा इटियोस क्रॉस एक्‍स एडिशन में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और चाइल्‍ड सीट माउंट है। भारतीय बाजार में टोयोटा इटियोस का सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, फि‍एट एवेंचुरा और फॉक्‍सवैगन क्रॉस पोलो से है।

Latest Business News