A
Hindi News पैसा ऑटो Triumph ने भारत में लॉन्च की नई बाइक Tiger 850 Sport, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

Triumph ने भारत में लॉन्च की नई बाइक Tiger 850 Sport, तस्वीरें उड़ा देंगी होश

भारत में अपनी स्टाइलिश और दमदार बाइक्स के लिए प्रसिद्ध ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motercycle) ने आज भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च कर दी है।

TriumphIndiaOfficial- India TV Paisa Image Source : TRIUMPHINDIAOFFICIAL TriumphIndiaOfficial

भारत में अपनी स्टाइलिश और दमदार बाइक्स के लिए प्रसिद्ध ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motercycle) ने आज भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस नई बाइक को टाइगर 850 स्पोर्ट (Triumph Tiger 850 Sport) नाम से लॉन्च किया है। ट्रायंफ ने एडवेंचर बाइक की टाइगर रेंज की इस एंट्री-लेवल मॉडल को 11,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में लॉन्च किया है। अभी तक कंपनी की ओर से टाइगर 900 एक्सआर ट्रिम (Triumph Tiger 900 XR Trim) को बाजार में पेश किया गया था।  ये नई बाइक इसी वेरिएंट की जगह लेगी। 

Image Source : Triumph Triumph Tiger 850 Sport

नई टाइगर 850 स्पोर्ट में कंपनी ने कई बेजोड़ फीचर दिए हैं। जिससे यह बाइक पहले से और भी ज्यादा दमदार और फीचर पैक्ड दिखाई दे रही है। बाइक के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है।

Image Source : TriumphTriumph Tiger 850 Sport

साथ ही इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलेंगे, ये हैं रेन एवं रोड मोड। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स हैं।

Image Source : Triumph Triumph Tiger 850 Sport

इसे दो साल की असीमित माइलेज वारंटी के साथ पेश किया गया है। ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट को नवंबर 2020 में दुनिया भर में लॉन्च किया गया था। 

Image Source : Triumph Triumph Tiger 850 Sport

Triumph Tiger 850 Sport के फीचर 

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट में पावर टी-प्लेन क्रैंकशाफ्ट से लैस 888 सीसी इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 84 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 82 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Image Source : TriumphTriumph Tiger 850 Sport

लंबी दूरी की राइड्स के लिए ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट में 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो एडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आता है। टाइगर 850 स्पोर्ट में हाइ कॉन्ट्रास्ट 5 इंच का फ्यूल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो आपको अच्छी लाइट कंडिशन देता है।

Image Source : Triumph Triumph Tiger 850 Sport

नई ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें ग्रेफाइट डायब्लो रेड और ग्रेफाइट कास्पियन ब्लू शामिल है। इस गाड़ी में आप 60 ट्रायम्फ की एक्सेसरीज लगा सकते हैं।

Image Source : TriumphTriumph Tiger 850 Sport

बाइक में ब्रेकिंग के लिए ब्रेमबो स्टाइलमा कैलीपर्स भी दिए गए हैं जबकि बाइक 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर पहिए दिए गए हैं।

Latest Business News