A
Hindi News पैसा ऑटो इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली Motorcycle लॉन्च, जानिए tvs apache rt 200 4v की कीमत

इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली Motorcycle लॉन्च, जानिए tvs apache rt 200 4v की कीमत

टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100’ पेश की है। 

Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari, Chairman TVS Motor Srinivasan and CEO - India TV Paisa Image Source : PTI Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari, Chairman TVS Motor Srinivasan and CEO of Niti Aayog Amitabh Kant during the launch of India's first ethanol based motorcycle 'TVS Apache RTR 200 Fi E100', in New Delhi

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100’ पेश की। इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि मोटरसाइकिल के इस नए मॉडल को शुरुआत में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे गन्ना उत्पादक राज्यों में पेश किया जाएगा। 

इस मोटरसाइकिल को पेश करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मौजूदा समय में देश के भीतर कोई भी इथेनॉल पंप नहीं है। लेकिन वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से कहेंगे कि देश में इथेनॉल पंप भी खोले जाएं। 

टीवीएस अपाचे कंपनी का प्रमुख ब्रांड है। कंपनी दुनियाभर में अब तक 35 लाख से अधिक अपाचे बेच चुकी है। इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि आज पूरा दोपहिया वाहन उद्योग भविष्य के हरित और सतत परिवहन समाधान की ओर देख रहा है। इस दिशा में दोपहिया वाहन उद्योग ग्रीन और टिकाऊ यातायात सॉल्यूशन की तरफ बढ़ रहा है, इसमें इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और अन्य वैकल्पिक ईंधन विकल्पों पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इथेनॉल आधारित उत्पाद हमारे ग्राहकों के लिए एक अहम विकल्प होंगे। 

Latest Business News