A
Hindi News पैसा ऑटो फॉक्‍सवैगन कल दुनिया के सामने पेश करेगी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन पोलो, ये होंगे बड़े बदलाव

फॉक्‍सवैगन कल दुनिया के सामने पेश करेगी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन पोलो, ये होंगे बड़े बदलाव

फॉक्‍सवैगन कल ग्‍लोबल मार्केट में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन पोलो पेश करने जा रही है। कंपनी 16 जून को बर्लिन में आयोजित एक खास ईवेंट में इस कार को शोकेस किया जाएगा।

फॉक्‍सवैगन कल दुनिया के सामने पेश करेगी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन पोलो, ये होंगे बड़े बदलाव- India TV Paisa फॉक्‍सवैगन कल दुनिया के सामने पेश करेगी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन पोलो, ये होंगे बड़े बदलाव

नई पोलो की डिजाइन की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई पोलो पुराने मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ी है। इससे पोलो में अब पहले के मुकाबले ज्‍यादा इंटीरियर स्‍पेस मिलेगा। नई कार में बेहतर हैड रूम और आरामदायक लैगरूम देने की भी बात कही गई है। हालांकि बाहरी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यही भी पढ़ें: Volkswagen ने लॉन्‍च की नई पोलो GT स्‍पोर्ट, एक्‍सटीरियर में हुए ये खास बदलाव

इंटीरियर के अलावा अब इसके इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने अभी इस संबंध में कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन टर्बोचार्ज्‍ड होंगे। कार के बेच मॉडल में 1 लीटर का टीएसआई इंजन मिल सकता है। वहीं टॉप मॉडल में 1.5 लीटर के इंजन का इस्‍तेमाल हो सकता है। जो कि 130 से लेकर 150 बीएचपी के लगभग पावर जेनरेट कर सकता है।

Latest Business News