A
Hindi News पैसा ऑटो eTryst 350 vs Revolt RV400: दोनों में कौन है बेहतर, जानें दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर्स

eTryst 350 vs Revolt RV400: दोनों में कौन है बेहतर, जानें दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर्स

eTryst 350 vs Revolt RV400 यह दोनों इलेक्ट्रिक बाइक आमतौर पर सड़कों पर देखने को मिल जाती है। क्या आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं? इन दोनों की कीमत और फीचर्स के बीच तुलना करने के बाद आप ये समझ पाएंगे कि इन दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है।

eTryst 350 vs Revolt RV400 price and features- India TV Paisa Image Source : CANVA ईट्रस्ट 350 और रिवॉल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक

eTryst 350 vs Revolt RV400: पूरे इलेक्ट्रिक की तरफ से एक बेहद दमदार बाइक को लॉन्च किया गया था। इससे पहले से ही मार्केट में Revolt RV400 मार्केट में उपलब्ध है। मार्केट में और भी कई बाइक्स उपलब्ध हैं, लेकिन इन दोनों को टक्कर देने के लिए अभी बहुत कम इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध नहीं है। क्या आप भी इन दोनों में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं। EV ETRYST 350 लगभग 140 का रेंज देती है। वहीं दूसरी तरफ Revolt RV400 फुल चार्ज में 150 km चलती है। यहां जानिए दोनों की कीमत और फीचर्स के अलावा इनमें से कौन बेहतर है ।

eTryst 350 vs Revolt RV400 प्राइस 

ETRYST 350 मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक है। इसकी एक शोरूम कीमत लगभग 1.54 लाख रुपये है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ Revolt RV400 की कीमत की शुरुआत 1,24,999 रुपये से होती है। ऑन रोड कीमत की बहुत करें तो यह भी लगभग 1,53,503 रुपये तक पहुंच जाती है। इसे खरीदने के लिए पहले से बुकिंग करवाना जरूरी है। इसके अलावा आप इन दोनों ही बाइक को EMI ले सकते हैं।

eTryst 350 vs Revolt RV400 बैटरी 

eTryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी की क्षमता 3.5kWh है। ये AIS 156 सर्टिफाइड बैटरी है। इसे एक बार चार्ज कर 140KM तक चला सकते हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 85km/h है। Revolt RV400 बाइक के बैटरी की क्षमता 3.24 kWh है। इसे आई बार फुल चार्ज कर 150km तक चला सकते हैं। Revolt RV400 की टॉप स्पीड 85KM है। इसे 4.5 घंटे में और eTryst 350 की बैटरी को 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

eTryst 350 vs Revolt RV400 लुक एवं डिजाइन 

इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 लुक के मामले में पेट्रोल इंजन यामाहा FZ को टक्कर देती है। eTryst 350 भी इस से कम नहीं है। अगर आप रेंज और टॉप स्पीड के अलावा चार्जिंग टाइम को देखें तो Revolt RV400 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हालांकि इसमें लेग गार्ड नहीं होने की वजह से यूजर्स मजबूती को लेकर सवाल कर चुके हैं। दिनों ही बेल्ट ड्रिवन बाइक है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से eTryst 350 या Revolt RV400 को खरीद सकते हैं। 

Latest Business News