A
Hindi News पैसा ऑटो Skoda Slavia Vs Honda City: तकरीबन 12 लाख रुपये से शुरू होने वाली इन दोनों गाड़ियों की जानिए फीचर्स और कीमत

Skoda Slavia Vs Honda City: तकरीबन 12 लाख रुपये से शुरू होने वाली इन दोनों गाड़ियों की जानिए फीचर्स और कीमत

12 लाख रुपये बजट में होंडा और स्कोडा कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट की कारें उपलब्ध हैं। Skoda Slavia Vs Honda City की कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे खरीदने से पहले जानें दोनों की फीचर्स, अंतर और इनमें से कौन है ज्यादा बेस्ट कार।

Skoda Slavia Vs Honda City price and features- India TV Paisa Image Source : SKODA & HONDA स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी कार

Skoda Slavia Vs Honda City: होंडा कंपनी की सबसे मशहूर कारों की लिस्ट में होंडा सिटी शामिल हैं। इसे टक्कर देने के लिए स्कोडा की Skoda Slavia मार्केट में उपलब्ध है। Skoda Slavia और Honda City कार की शुरुआती कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। Skoda Slavia Vs Honda City कार खरीदने से पहले अधिकतर लोग कीमत और फीचर्स को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। इन दोनों में यह निर्णय ले पाना काफी मुश्किल होता है कि इन में कौन ज्यादा बेहतर है। यहां जानें Skoda Slavia Vs Honda City की कीमत, फीचर्स और अंतर।

Skoda Slavia Vs Honda City की कीमत 

Skoda Slavia Vs Honda City दोनों ही कार पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। Honda City में 7 अलग-अलग वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन मिलते हैं। बेस वेरिएंट होंडा सिटी एसवी पेट्रोल की ऑन रोड शुरुआती कीमत 13,25358 रुपये के करीब है। टॉप वेरिएंट zx cvt की कीमत लगभग 15.97 लाख रुपये है। वहीं दूसरी तरफ Skoda Slavia कुल 12 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Skoda Slavia बेस वेरिएंट टीएसआई एक्टिव की कीमत लगभग 11.39 लाख रुपये और टॉप मॉडल 18.45 लाख रुपये है।

Skoda Slavia Vs Honda City की फीचर 

किसी भी कार  को खरीदने से पहले इंजन और फीचर्स के ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। Skoda Slavia Vs Honda City Features बेहद दमदार है। Honda City टॉप वेरिएंट में 4 सिलेंडर 1498 सीसी का इंजन है। Skoda Slavia टॉप मॉडल में भी 1498 सीसी का इंजन दिया गया है। Honda City कार के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 40 लीटर की है और Skoda Slavia में 45 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी है। लुक और डिजाइन के मामले में भी Skoda Slavia Vs Honda City काफी स्टाइलिश है।

Skoda Slavia Vs Honda City की माइलेज 

किसी भी गाड़ी को लोग तभी ज्यादा पसंद करते हैं जब वह फ्यूल एफिशिएंट हो। यानी इसे चलाने के लिए माइलेज अधिक होना बेहद जरूरी है। Skoda Slavia Vs Honda City mileage में काफी ज्यादा अंतर नहीं है। होंडा सिटी टॉप मॉडल पेट्रोल वेरिएंट 18.4 kmpl का माइलेज देती है। वहीं दूसरी तरफ Skoda Slavia टॉप पेट्रोल मॉडल लगभग 19.47 kmpl का माइलेज देती है। आप अपनी पसंद के अनुसार Honda City और Skoda Slavia में से किसी भी एक को खरीद सकते हैं।

Latest Business News