देश के आम लोगों की सबसे भरोसेमंद बाइक कही जाने वाली हीरो स्पलेंडर प्लस के दाम बढ़ गए हैं। भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो ने, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्पलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि, ये बाइक की कीमत में हुई ये बढ़ोतरी बहुत ही कम या समझिए न के बराबर है। हीरो ने Splendor के सभी वैरिएंट्स के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, अभी हाल ही में लॉन्च हुई 125 Million Edition वाली स्पलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो ने लागत और प्रोडक्शन के खर्च का हवाला देते हुए स्पलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की साधारण बढ़ोतरी की है।
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है हीरो स्पलेंडर प्लस
हीरो स्पलेंडर प्लस, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है। ज्यादा माइलेज, कम मेनटेनेंस और कम वजन की वजह से ये बाइक पूरे देश में काफी पसंद की जाती है। हीरो की इस मोटरसाइकिल की मौजूदगी दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से लेकर दूर-दराज के छोटे-छोटे गांवों तक फैली हुई है। स्पलेंडर कई सालों से भारतीय टू-व्हीलर बाजार पर राज कर रही है। ये बाइक साल 1994 में लॉन्च हुई थी, उस समय इसे भारतीय कंपनी हीरो और जापानी कंपनी होंडा की जॉइंट वेंचर हीरो होंडा मैन्यूफैक्चर करती थी। बाद में हीरो और होंडा, दोनों कंपनियां अलग हो गईं।
73,639 रुपये है स्पलेंडर का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस
भारत में हीरो स्पलेंडर प्लस फिलहाल 4 अलग-अलग वैरिएंट में आती है। स्पलेंडर का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 73,639 रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 76,416 रुपये है। हीरो स्पलेंडर प्लस 97.2 सीसी इंजन के साथ आती है, जिसमें 4 गियर हैं। 112 किलो वजन की ये मोटरसाइकिल 61 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसके टैंक की क्षमता करीब 10 लीटर है। यानी एक बार टैंक फुल कराने के बाद आप इसके साथ लंबी दूरी की यात्रा बार-बार पेट्रोल डलाए बगैर आसानी से पूरी कर सकते हैं।
Latest Business News