A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा शाइन ने 16 साल में 1 करोड़ यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया

होंडा शाइन ने 16 साल में 1 करोड़ यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया

शाइन ने 125 सीसी सेगमेन्ट में भरोसे और उल्लेखनीय गुणवत्ता के सर्वोच्च मानक स्थापित किए हैं।

<p>Shine</p>- India TV Paisa Image Source : HONDA Shine

Highlights

  • होंडा ने शाइन को 2006 में भारतीय बाजार में उतारा था
  • 50 लाख बिक्री का आंकड़ा साइन ने 2017 में हासिल किया
  • दमदार इंजन और आकर्षक बॉडी ने बाजार लीडर बनाया
नई दिल्ली। होंड मोटरसाइकल की शाइन ने भारत में 1 करोड़ यूनिट बिक्री की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।  इस उपलब्धि पर बालते हुए कंपनी के मै​नेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा, बीते सालों के दौरान शाइन के लिए मिली प्रतिक्रिया से हमें बेहद खुशी है। शानदार शाइन के साथ भारत 2022 में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में नई चुनौतियों को लेते हुए अपने उपभेाक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स के साथ उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, शाइन  के लाखों उपभोक्ताओं से हमें जो प्यार और सम्मान मिला है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। तकरीबन डेढ़ दशक से ब्राण्ड शाइन कई पीढ़ियों के राइडरों का सच्चा साथी बना हुआ है, जिसके चलते सभी क्षेत्रों के भारतीय परिवारों में मोटरसाइकल के सबसे लोकप्रिय ब्राण्ड्स में से एक बना हुआ है। इसने 125 सीसी सेगमेन्ट में भरोसे और उल्लेखनीय गुणवत्ता के सर्वोच्च मानक स्थापित किए हैं। हमारा मानना है कि उपभोक्ताओं का भरोसा हमारे शानदार प्रोडक्ट और बेजोड़ आफ्टर सेल्स सेवाओं का ही परिणाम है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले समय में भी उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं के साथ बेजोड़ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।
 

शाइन की शानदार यात्रा

  • 2006 भारत में अनूठी ऑप्टिमैक्स टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया

  • 2008 लॉन्च के मात्र 2 साल में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली नंबर1 125 सीसी मोटरसाइकल बन गई

  • 2010 मात्र 54 महीनों में 10 लाख से अधिक संतुष्ट उपभोक्ताओं का भरोसा जीता 

  • 2013 भारत में बेची जाने वाली हर तीसरी 125 सीसी मोटरसाइकल सीबी शाइन ही थी 

  • 2014 125 सीसी सेगमेन्ट में 33 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 30 लाख युनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की। 

  • 2017 50 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली पहली 125 सीसी मोटरसाइकल बनी

  • 2018 70 लाख युनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल की

  • 2020 90 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ शाइन का परिवार और भी मजबूत हो गया

Latest Business News