A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki की फैक्ट्री में 40 साल में तैयार हुई 2.5 करोड़ कारें? 1983 में गुड़गांव में शुरू हुआ था उत्पादन

Maruti Suzuki की फैक्ट्री में 40 साल में तैयार हुई 2.5 करोड़ कारें? 1983 में गुड़गांव में शुरू हुआ था उत्पादन

देश की फेवरेट कार मारुति सुजुकी ने 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। देश की मौजूदा कार बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो अभी भी देश में बिकने वाली हर दो कारों में से एक कार मारुति की होती है।

Maruti Suzuki- India TV Paisa Image Source : FILE Maruti Suzuki

देश की फेवरेट कार मारुति सुजुकी ने 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। देश की मौजूदा कार बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो अभी भी देश में बिकने वाली हर दो कारों में से एक कार मारुति की होती है। 

मारुति सुजुकी को देश की फेवरेट कार कहा जाता है। यह बात कंपनी के बिक्री आंकड़े से साफ पता चलती है। 1983 में शुरू हुई मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बीते 40 साल में 2.5 करोड़ वाहनों के उत्पादन किया है। खास बात यह है कि कंपनी ने अंतिम 1.5 करोड़ वाहन मात्र 11 साल में पूरे किए हैं। 

चौंका देंगे कंपनी के बिक्री के आंकड़े

मारुति सुजुकी ने उत्पादन दिसंबर 1983 में शुरू किया था और मार्च, 1994 में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। मार्च, 2011 तक एक करोड़ वाहनों का उत्पादन और जुलाई, 2018 तक दो करोड़ वाहनों का उत्पादन कर लिया था। इसकी पहला उत्पादन संयंत्र हरियाणा के गुरुग्राम में शुरू हुआ था। अब उसके दो निर्माण संयंत्र हरियाणा में हैं जिनमें से एक गुरुग्राम में और दूसरा मानेसर में है। इन दोनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई है। 

100 देशों में निर्यात होती हैं मारुति की कारें 

कंपनी घरेलू बाजार में 16 यात्री वाहनों की बिक्री करती है और करीब 100 देशों में वाहनों का निर्यात करती है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने बयान में कहा, ‘‘2022 में सुजुकी की भारत की जनता के साझेदारी को 40 वर्ष पूरे हो जाएंगे। 2.5 करोड़ की उत्पादन क्षमता इस वर्ष हासिल करना भारत की जनता के साथ निरंतर प्रतिबद्धता और साझेदारी का संकेत है। यात्री वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए हम हरियाणा के खारखोड़ा में नए विनिर्माण केंद्र की शुरुआत करने पर काम कर रहे हैं।’’

अक्टूबर में मारुति ने मारी छलांग

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 गाड़ियां बेची थी। अक्टूबर में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 इकाई थी। अक्टूबर 2021 में 'मिनी सेगमेंट' में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 इकाई हो गई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था। 

Latest Business News