A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति के सामने 4 लाख से ज्यादा वेटिंग लिस्ट का पहाड़, इन दो कारों ने डाला आग में घी!

मारुति के सामने 4 लाख से ज्यादा वेटिंग लिस्ट का पहाड़, इन दो कारों ने डाला आग में घी!

हाल ही में पेश की गई एसयूवी जिम्नी और फ्रोंक्स के चलते वेटिंग लिस्ट में और इजाफा हो गया है। जिम्नी को हर दिन 1000 बुकिंग मिल रही हैं और बुकिंग 11,000 इकाइयों को पार कर चुकी है, जबकि फ्रोंक्स को हर दिन 300 बुकिंग मिल रही है, जिससे इसकी वेटिंग लिस्ट करीब 4,000 हैं।

Maruti Jimny Waiting List- India TV Paisa Image Source : FILE Maruti Jimny and Maruti Fronx

Maruti Jimny Waiting List: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी उत्पादन से जुड़े बड़े संकट से जूझ रही है। कंपनी के सामने पेंडिंग ऑर्डर की संख्या 4.05 लाख यूनिट तक बढ़ गई है। हाल ही में पेश की गई एसयूवी जिम्नी और फ्रोंक्स के चलते वेटिंग लिस्ट में और इजाफा हो गया है। जिम्नी के लिए बुकिंग 11,000 इकाइयों को पार कर चुकी है, जबकि फ्रोंक्स की वेटिंग लिस्ट करीब 4,000 हैं। जिम्नी के लिए मारुति को हर दिन लगभग 1,000 की दर से बुकिंग मिल रही है। कंपनी को अब तक जिम्नी के लिए 11,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। वहीं फ्रोंक्स के लिए, बुकिंग दर लगभग 300 प्रति दिन है, कुल मिलाकर 4,000 के करीब ​बुकिंग मिल चुकी हैं। 

दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में, कंपनी के लंबित ग्राहक ऑर्डर लगभग 3.63 लाख वाहन थे, जिनमें से लगभग 1.19 लाख ऑर्डर नए लॉन्च किए गए मॉडल के लिए थे। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास लगभग 4,05,000 बुकिंग हैं। जनवरी 2022 की तुलना में इस साल इसी महीने में इन्क्वायरी में 28 प्रतिशत और बुकिंग में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित ऑर्डर में कंपनी की दो नई शुरू की गई एसयूवी - जिम्नी और फ्रोंक्स के चलते भी तेजी आई है। इन दोनों कारों को इस महीने की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। 

जिम्नी के लिए मारुति को हर दिन लगभग 1,000 की दर से बुकिंग मिल रही है। कंपनी को अब तक जिम्नी के लिए 11,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। वहीं फ्रोंक्स के लिए, बुकिंग दर लगभग 300 प्रति दिन है, कुल मिलाकर 4,000 के करीब ​बुकिंग मिल चुकी हैं। 

मारुति सुजुकी इंडिया ने इन दो नए मॉडलों की कीमतों की घोषणा नहीं की है, और ये इस अगले कुछ महीनों में बाजार में आने के लिए तैयार हैं। इससे पहले, कंपनी ने कहा था कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के साथ, उत्पादन पर कम प्रभाव की उम्मीद है और इससे लंबित ऑर्डर की संख्या कम हो जाएगी।

तीसरी तिमाही में, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी ने कंपनी के लगभग 46,000 वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया। 2022 में, मारुति सुजुकी ने 2021 में 13.64 लाख इकाइयों के मुकाबले 15.76 लाख इकाइयां बेचीं, जो लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि थी।

मुकेश अंबानी के बच्चों का आ गया रिजल्ट, जानिए कमाई के मामले में आकाश, ईशा, अनंत में कौन आगे

ये बैंक देते हैं सेविंग अकाउंट पर FD से ज्‍यादा ब्‍याज, यहां पैसा रखना है फायदे का सौदा

इन 5 कंडीशन पर बैंक नहीं देता लोन, जानिए कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Latest Business News