A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Sierra Price: टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा, जानें कितने रुपये का होगा बेस और टॉप मॉडल

Tata Sierra Price: टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा, जानें कितने रुपये का होगा बेस और टॉप मॉडल

टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये होगी, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

टाटा सिएरा के सभी...- India TV Paisa Image Source : TATA MOTORS टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा

Tata Sierra Price: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने शनिवार को अपनी नई SUV टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी। टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये होगी, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। बताते चलें कि ये कीमतें जानकारों के अनुमान से काफी कम है। जानकारों का मानना था कि सिएरा के टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 22 लाख रुपये हो सकता है। टाटा सिएरा 3 अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ 5 अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। 

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (मैन्यूअल ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 5 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Smart+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये, Pure वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Adventure वैरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये होगी।

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (DCT ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 3 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Pure वैरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और Adventure वैरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये होगी।

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में सिर्फ एक Adventure+ वैरिएंट होगा। ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा, जिसका एक्स-शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये तय किया गया है।

1.5 लीटर डीजल इंजन (मैन्यूअल ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 5 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Smart+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये, Pure वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Adventure वैरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.19 लाख रुपये होगी।

1.5 लीटर डीजल इंजन (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

इस इंजन और ट्रांसमिशन के साथ सिएरा 3 अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके Pure वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये, Pure+ वैरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये और Adventure+ वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये होगी।

यहां देखें सभी अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें

Image Source : TATA MOTORSटाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा

टाटा सिएरा के फीचर्स

टाटा की इस नई कार में आगे और पीछे कनेक्टेड DRLs, LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स, चारों तरफ ग्लॉस-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स होंगे। नई सिएरा में 19-इंच तक के व्हील ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे। इसमें 3-स्क्रीन सेटअप है, जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए दिए गए हैं। ये एसयूवी डॉल्बी एटमॉस के साथ पेश की गई है।

25 नवंबर को लॉन्च हुई थी टाटा सिएरा

बताते चलें कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने मंगलवार, 25 नवंबर को अपनी मिड साइज एसयूवी सिएरा को बिल्कुल नए लुक के साथ लॉन्च किया था। 90 के दशक में भारत की सड़कों पर राज करने वाली इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। रेंज रोवर डिफेंडर की तरह दिखने वाली नई टाटा सिएरा न सिर्फ अपने सेगमेंट में एक आरामदायक और शक्तिशाली गाड़ी होगी, बल्कि फीचर्स के मामले में भी ये अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देगी। टाटा सिएरा अंडमान एडवेंचर, बंगाल रोग, कुर्ग क्लाउड्स, मुन्नार मिस्ट, मिंटल ग्रे और प्रिस्टीन वाइट नाम से 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी।

Latest Business News