A
Hindi News पैसा बजट 2022 मिजोरम ने पेश किया टैक्‍स फ्री 10,692 करोड़ रुपए का बजट, तीन नए जिले बनाने का भी है प्रस्‍ताव

मिजोरम ने पेश किया टैक्‍स फ्री 10,692 करोड़ रुपए का बजट, तीन नए जिले बनाने का भी है प्रस्‍ताव

वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे जोरामथांगा ने कुल 10,692.30 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

CM Zoramthanga presents tax-free Mizoram budget- India TV Paisa Image Source : MIZORAM BUDGET CM Zoramthanga presents tax-free Mizoram budget

आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने गुरुवार को वित्‍त वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। इसमें सामाजिक-आर्थिक विकास नीति (एसईडीपी) के क्रियान्वयन तथा तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव है। 

वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे जोरामथांगा ने कुल 10,692.30 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। मिजो भाषा में पेश बजट प्रस्तावों में एसईडीपी के लिए 750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) का प्रमुख कार्यक्रम एसईडीपी का मकसद प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति को तेज करना तथा मिजोरम को कल्याणकारी राज्य में रूपांतरित करना है। 
बजट में चालू कीमत पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) चालू वित्त वर्ष में 25,869.14 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। यह 16.15 प्रतिशत वृद्धि को बताता है।

जोरामथांगा ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय वृद्धि दर 12.33 प्रतिशत से तुलना की जाए तो अनुमानित वृद्धि दर शानदार है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कुल देनदारी 8,447.92 करोड़ रुपए अनुमानित है, जो जीएसडीपी का 32.66 प्रतिशत है। 

Latest Business News