A
Hindi News पैसा बजट 2022 सालाना 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों पर लगेगा अब 25% का कॉरपोरेट टैक्‍स

सालाना 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों पर लगेगा अब 25% का कॉरपोरेट टैक्‍स

सालाना 400 करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार करने वाली कंपनियों को 30 प्रतिशत की दर से कॉरपोरेट कर लगेगा।

Firms with turnover of Rs 400 cr to pay lower 25 pc corporate tax- India TV Paisa Image Source : FIRMS WITH TURNOVER OF RS Firms with turnover of Rs 400 cr to pay lower 25 pc corporate tax

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट 2019-20 में 400 करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर 25 प्रतिशत की दर से कॉरपोरेट कर लगाने का प्रस्ताव किया है। अभी तक 250 करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर 25 प्रतिशत की दर से कर लगता था। 

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि कंपनियों की कारोबार सीमा बढ़ने से अब 99.3 प्रतिशत कंपनियां घटे हुए दर (25 प्रतिशत) के दायरे में आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि नई दर लागू होने के बाद केवल 0.7 प्रतिशत कंपनियां ही 25 प्रतिशत से ऊपर के कॉरपोरेट कर के दायरे में रह जाएंगी। 

सालाना 400 करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार करने वाली कंपनियों को 30 प्रतिशत की दर से कॉरपोरेट कर लगेगा। 

Latest Business News