A
Hindi News पैसा बजट 2022 बजट से पहले ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर, मारुति की बिक्री बढ़ी

बजट से पहले ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर, मारुति की बिक्री बढ़ी

जनवरी के दौरान मारुति की बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़कर 154123 गाड़ियों की रही है।

Maruti Sale- India TV Paisa Maruti Sale

नई दिल्ली। बजट से पहले ऑटो सेक्टर से अच्छी खबर आई है, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है जनवरी के दौरान मारुति की बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़कर 154123 गाड़ियों की रही है। 

जनवरी के दौरान मारुति कारो में सबसे ज्यादा ग्रोथ कॉम्पैक्ट कारों के सेग्मेंट में देखने को मिला है। पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी में कॉम्पेक्ट सेग्मेंट की बिक्री में 11.6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। सेग्मेंट में नई वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, स्विफ्ट कारें शामिल हैं। इस साल जनवरी में सेग्मेंट की 84340 कारें बिकी हैं। इसके बाद मिनी सेग्मेंट कारों की बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 25885 वाहन रही है। दोनो सेग्मेंट ने कुल मिलाकर 11.4 फीसदी की ग्रोथ रही। इस दौरान मिड साइज कारों की मांग में तेज गिरावट देखने को मिली है। जनवरी के महीने में पैसेंजर कार सेग्मेंट की बिक्री 9% बढ़कर 1.11 लाख वाहन के स्तर पर पहुंच गई।

 

पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल को मिलाकर मारुति की घरेलू मार्केट में कुल बिक्री 1.7 फीसदी बढ़ी। वहीं जनवरी के दौरान कुल निर्यात 0.6 फीसदी बढ़कर 9624 के स्तर पर पहुंच गए 

Latest Business News