A
Hindi News पैसा बिज़नेस 50 भारतीय स्‍टार्टअप्‍स में है एक अरब डॉलर का वैल्‍यूएशन हासिल करने की क्षमता

50 भारतीय स्‍टार्टअप्‍स में है एक अरब डॉलर का वैल्‍यूएशन हासिल करने की क्षमता

सात भारतीय स्‍टार्टअप्‍स की वैल्‍यूएशन एक अरब डॉलर है। देश में कम से कम 50 ऐसे सूनीकॉर्न (क्षमतावान स्‍टार्टअप) हैं, जिनमें यूनीकॉर्न बनने की क्षमता है।

Potential: 50 भारतीय स्‍टार्टअप्‍स में है एक अरब डॉलर का वैल्‍यूएशन हासिल करने की क्षमता, फि‍नटेक सेक्‍टर में है तेज ग्रोथ- India TV Paisa Potential: 50 भारतीय स्‍टार्टअप्‍स में है एक अरब डॉलर का वैल्‍यूएशन हासिल करने की क्षमता, फि‍नटेक सेक्‍टर में है तेज ग्रोथ

Key Highlights

  • देश में सात ऐसे भारतीय स्‍टार्टअप्‍स हैं, जिनकी वैल्‍यूएशन एक अरब डॉलर से ज्‍यादा है।
  • सूनीकॉर्न सभी इंडस्‍ट्री जैसे ई-कॉमर्स, फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी, हेल्‍थकेयर टेक्‍नोलॉजी, लॉजिस्टिक और ट्रेवल में फैले हुए हैं।
  • ई-कॉमर्स के प्रति निवेशकों के कम होते रुझान के बावजूद इस सेक्‍टर के स्‍टार्टअप्‍स सूनीकॉर्न की लिस्‍ट में शामिल हैं।
  • भारत में फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी दूसरा ऐसा सेगमेंट है, जिसमें सबसे ज्‍यादा सूनीकॉर्न हैं।

Latest Business News