A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने पेश किया नया ऑफर, 777 रुपए में दे रही है हवाई यात्रा का टिकट

स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने पेश किया नया ऑफर, 777 रुपए में दे रही है हवाई यात्रा का टिकट

स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया द्वारा प्रमोशनल ऑफर पेश करने के बाद अब घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भी 777 रुपए वाले सस्‍ते हवाई टिकट का ऑफर लॉन्‍च किया है।

स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने पेश किया नया ऑफर, 777 रुपए में दे रही है हवाई यात्रा का टिकट- India TV Paisa स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने पेश किया नया ऑफर, 777 रुपए में दे रही है हवाई यात्रा का टिकट

नई दिल्‍ली। स्‍पाइसजेट और एयर इंडिया द्वारा प्रमोशनल ऑफर पेश करने के बाद अब घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भी सस्‍ते हवाई टिकट का ऑफर लॉन्‍च किया है।

स्‍पाइसजेट ने बुधवार को 777 रुपए के फ्लैट फेयर की घोषणा की थी। एयरलाइंस कंपनियों के लिए यह लीन समय है और ज्‍यादा से ज्‍यादा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां विभिन्‍न प्रमोशन ऑफर्स पेश कर रही हैं।

  • इसी कड़ी में गुरुवार को देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एययरलाइन इंडिगो ने ‘See something new at Rs 777’ ऑफर की घोषणा की है।
  • ऑफर के तहत 25 फरवरी तक टिकट बुक किया जा सकता है, जिसमें सभी कर सहित टिकट का मूल्‍य 777 रुपए होगा। इन टिकट पर यात्रा 27 अप्रैल तक की जा सकेगी।
  • यह ऑफर कुछ चुनिंदा फ्लाइट और चुनिंदा रूट पर ही लागू होगा।
  • यह ऑफर यात्रा तिथि से 19 दिन पहले बुक किए गए टिकट पर ही लागू होगा।
  • 777 रुपए के टिकट अगरतला-गुवाहाटी और श्रीनगर-चंडीगढ़ रूट के लिए ही दिए जा रहे हैं।
  • चेन्‍नई-हैदराबाद रूट पर सबसे कम किराया 999 रुपए रखा गया है।

नीचे देखिए किस रूट पर कितने का मिल रहा है टिकट:

प्रारंभ गंतव्‍य ऑल इनक्‍लूसिव किराया (रुपए में)
अगरतला गुवाहाटी 777
श्रीनगर चंडीगढ़ 777
चेन्‍नई हैदराबाद 999
दिल्‍ली मुंबई 2172
दिल्‍ली हैदराबाद 2352
दिल्‍ली गुवाहाटी 2739

 ऑफर की विस्‍तर शर्तें और नियम इस प्रकार हैं:

  • यह ऑफर केवल चुनिंदा सेक्‍टर और चुनिंदा फ्लाइट्स के लिए है।
  • ऑफर के तहत यात्रा तिथि से 19 दिन पहले टिकट बुक करना अनिवार्य है।
  • यह इंडिगो के घरेलू नेटवर्क पर चलने वाली नॉन-स्‍टॉप फ्लाइट्स पर ही लागू होगा।
  • सेल फेयर केवल एक तरफ के किराये पर ही लागू होगा।
  • ग्रुप बुकिंग पर सेल फेयर लागू नहीं होगा।
  • इस ऑफर के लिए सीमित सीटें ही उपलब्‍ध हैं।
  • ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट नॉन रिफंडेबल हैं। कैंसिल कराने की स्थिति में केवल टैक्‍स का ही रिफंड किया जाएगा।

Latest Business News