AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान
Dharmender ChaudharyPublished : May 01, 2017 06:49 pm ISTUpdated : May 01, 2017 06:54 pm IST
कंपनी ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने का अहम कारण नए मार्गों पर सेवा का विस्तार और सीटों की संख्या बढ़ाया जाना है।
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी एलायंस एयर 10 छोटे विमान दुबई एरोस्पेस एंटरप्राइजेज से पट्टे पर लेगी। ऐसा वह सरकार की महत्वकांक्षी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत ज्यादा वायुमार्गों पर सेवा देने के लिए करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस योजना के तहत दिल्ली-शिमला मार्ग पर विमान सेवा शुरू की है।