A
Hindi News पैसा बिज़नेस मंगलवार को 608 उड़ानों के जरिये 41,673 यात्री अपनी गंतव्‍य मंजिल पर पहुंचे, घरेलू विमान सेवा का हो रहा है सुचारू संचालन

मंगलवार को 608 उड़ानों के जरिये 41,673 यात्री अपनी गंतव्‍य मंजिल पर पहुंचे, घरेलू विमान सेवा का हो रहा है सुचारू संचालन

दूसरे दिन भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

airports handled 325 departures and 283 arrivals with 41,673 passengers on 26 May - India TV Paisa Image Source : PTI airports handled 325 departures and 283 arrivals with 41,673 passengers on 26 May

नई दिल्‍ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि देश में घरेलू विमान सेवा का सुचारू संचालन हो रहा है। घरेलू विमान सेवा के दोबारा शुरू होने के दूसरे दिन यानी 26 मई को शाम पांच बजे तक कुल 608 उड़ानों के जरिये 41,673 यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की। यह आंकड़ा पहले दिन से अधिक है।

हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे हवाई अड्डों से मंगलवार शाम पांच बजे तक 325 विमान रवाना हुए, जबकि 283 विमान उतरे, जिनमें कुल 41,673 यात्री सवार थे। उन्‍होंने कहा कि मंगलवार की अंतिम रिपोर्ट मध्‍यरात्रि के बाद प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर बनाई जाएगी।

दूसरे दिन भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल को छोड़कर अब पूरे देश में यात्री सेवाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी कई यात्रियों को हवाई अड्डों पर पहुंचने के बाद पता लगा कि उनकी उड़ानें रद्द हो गई हैं।

पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ानों का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीनों तक बंद रहने के बाद भारत में सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हुआ और पहले दिन 532 उड़ानों से 39,231 यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाया गया। हालांकि पहले दिन करीब 630 उड़ानें रद्द भी हुई थीं। 

Latest Business News