A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा होंगे आईबीएम के नए सीईओ, अप्रैल से संभालेंगे पद

भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा होंगे आईबीएम के नए सीईओ, अप्रैल से संभालेंगे पद

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब दुनिया की एक और कंपनी की बागडोर भारतीय के हाथ में होगी।

<p>Arvind Krishna</p>- India TV Paisa Arvind Krishna

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब दुनिया की एक और कंपनी की बागडोर भारतीय के हाथ में होगी। इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) ने भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को कंपनी का नया सीईओ बनाया है। वे कंपनी के मौजूदा सीईओ वर्जीनिया रोमेटी की जगह लेंगे। अरविंद कृष्णा 6 अप्रैल को अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईआईटी कानपुर से अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले अरविंद कृष्णा ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी भी की है। फिलहाल 57 साल के अरविंद कृष्णा क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वह IBM बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं। उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों में IBM क्लाउड, IBM सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस और IBM रिसर्च भी शामिल हैं।

अरविंद का आईबीएम के साथ सफर 1990 से शुरू हुआ था। अरविंद आईबीएम सिस्टम और टेक्नोलॉजी ग्रुप की डेवलेपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन के जनरल मैनेजर भी रहे थे. उन्होंने आईबीएम के डेटा से संबंधित कई बिजनेस की अगुवाई की है। अरविंद को लेकर वर्जीनिया रोमेटी ने कहा, ''आईबीएम में अगले दौर के लिए अरविंद सही सीईओ होंगे।'' 

Latest Business News